IAS TRANSFER IN UP : योगी सरकार ने IAS अधिकारियों के किए स्थानांतरण
1 min read
REPORT BY NEWS DESK
LUCKNOW NEWS I
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने देर रात आईएएस अधिकारियों के स्थानांतरण की लंबी चौड़ी सूची जारी कर दी है I हाई लेवल के अधिकारियों के तबादले में कुछ अधिकारियों के कद घटे हैं तो कुछ ने धमाकेदार वापसी किया है I जिसमें संजय प्रसाद एक बार फिर प्रमुख सचिव गृह बनाये गये I इन्हें वर्तमान पद के साथ बने गृह सचिव पद से नवाजा गया है I संजय प्रसाद को वर्तमान पद के साथ प्रमुख सचिव गृह गोपन वीज़ा पासपोर्ट सतर्कता विभाग उत्तर प्रदेश शासन के पद का अतिरिक्त प्रभार प्रदान किया गया I
दीपक कुमार अपर मुख्य सचिव गृह वीज़ा पासपोर्ट सतर्कता विभाग उत्तर प्रदेश शासन के प्रभार से अवमुक्त करते हुए प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश शासन के पद का अतिरिक्त प्रभार प्रदान किया गया I एल. वेंकटेश्वरलू को वर्तमान पद के साथ प्रमुख सचिव समाज कल्याण तथा सैनिक कल्याण विभाग उत्तरप्रदेश शासन-जनजाति विकास उत्तर प्रदेश प्रबंध निदेशक यूपी सिडको निदेशक अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान तथा-छत्रपति शाहूजी महाराज शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान उत्तरप्रदेश के पद का अतिरिक्त प्रभार प्रदान किया गया है I
राजेश कुमार सिंह प्रथम को प्रमुख सचिव होमगार्ड बनाया गया है I वहीं बी एल मीणा को प्रमुख सचिव होम गार्ड के प्रभार से मुक्त किया गया है I लेकिन वह प्रमुख सचिव उद्यान रेशम खाद्य प्रसंस्करण पता होमगार्ड विभाग के प्रमुख सचिव बने रहेंगे I आलोक कुमार द्वितीय को प्रमुख सचिव हाथ करता एवं वस्त्रों उद्योग खादी एवं ग्रामोद्योग सार्वजनिक उद्यम प्राविधिक शिक्षा व्यावसायिक शिक्षा कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग उत्तर प्रदेश शासन तथा महानिदेशक सार्वजनिक उद्यम उत्तर प्रदेश के प्रभाव से मुक्त करते हुए प्रमुख सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग उत्तर प्रदेश शासन के पद का अतिरिक्त प्रभार प्रदान किया गया है I
नरेंद्र भूषण को प्रमुख सचिव पंचायतीराज विभाग उत्तर प्रदेश शासन के प्रभाव से अवमुक्त करते हुए प्रमुख सचिव प्रबुद्ध शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश शासन के पद का प्रभार प्रदान किया गया है I वहीं वीणा कुमारी मीना प्रमुख सचिव आयुष विभाग उत्तर प्रदेश शासन के प्रभाव से मुक्त किया गया है I अनिल गर्ग स्टेट नोडल ऑफ़िसर प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के प्रभाग से अवमुक्त किया गया है I वे प्रमुख सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन प्रति भूमि विकास कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवा उत्तर प्रदेश शासन अध्यक्ष पैक स्टेट नोडल अफ़सर प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना तथा प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश भूमि सुधार निगम बने रहेंगे I
इस तरह योगी सरकार ने डॉ हरिओम, डॉ अनिल कुमार, डॉ हीरालाल, श्रीमती माला श्रीवास्तव, श्रीमती रम्या आर, अनुराग यादव, श्रीमती संयुक्ता सम्द्ददार , वैभव श्रीवास्तव, प्रकाश विंदु, डॉ वेदपति मिश्रा, भूपेंद्र एस चौधरी सहित 46 IAS अधिकारियों के तबादले के साथ ही विभागों में भी फेरबदल किया गया है I शासन-प्रशासन की कार्य प्रणाली को और चुस्त-दुरुस्त करने की पहल मानी जा रही है I