Lok Dastak

Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi.Lok Dastak

MP’S STATEMENT : बाबा साहब अम्बेडकर का अपमान सहन नहीं करेंगे- किशोरीलाल शर्मा

1 min read
Spread the love

 

REPORT BY LOK REPORTER

AMETHI NEWS I 

18वीं लोकसभा के शीतकालीन सत्र सतारूढ़ भारतीय जनता पार्टी द्वारा संविधान और सविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के अपमान के लिए देश के संसदीय इतिहास में दर्ज हो गया है I उक्त बातें अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा ने केंद्रीय कार्यालय गौरीगंज पर आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही I बीजेपी हमेशा से लोकतंत्र और संवैधानिक मूल्यों के प्रति तिरस्कार दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ती इस बार तो हद ही पार कर दी I

संविधान के 75 वर्ष पूरे होने पर कांग्रेस समेत इंडिया गठबंधन के दलों ने संसद में सरकार से संविधान पर चर्चा की मांग रखी, अडानी, मणिपुर, संभल जैसे मामलों पर सदन में बहस की मांग लगातार ठुकराए जाने के बाद प्रतिपक्ष की संविधान पर चर्चा की मांग मान ली गई I इस मौके पर कांग्रेस समेत सभी दलों ने सरकार को लोकतांत्रिक और संवैधानिक मूल्यों की प्रतिबद्धता याद दिलाई I

समता, समानता और न्याय के डॉ. अंबेडकर के आदर्शों पर चलने की सलाह बीजेपी को कतई रास नहीं आई I सत्तापक्ष ने लगातार विपक्ष को बोलने से रोकने की कोशिश की I यही नहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने डॉ. अंबेडकर का अपमान कर संघ और बीजेपी की मनुवादी मानसिकता उजागर कर दी I कांग्रेस डॉ.आंबेडकर के अपमान को लेकर अमित शाह के इस्तीफे की मांग पर अटल है I जब तक अमित शाह इस्तीफा नहीं देंगे, हम विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे I

आरक्षण खत्म करने की साजिश के तहत बीजेपी की संविधान बदलने की कोशिश को 2024 के आम चुनाव में जनता ने नाकाम कर दिया था और बैसाखी सरकार बना कर लोकतांत्रिक मूल्यों का पाठ पढ़ाया था I लेकिन बीजेपी ये खीज अब संविधान निर्माता पर निकाल रही है और बाबा साहेब का अपमान किया गया है I लेकिन दुख की बात ये है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमित शाह को सीख देने के बजाय आरोप- प्रत्यारोप की राजनीति तेज कर दी I

कांग्रेस समेत प्रतिपक्ष ने पीएम मोदी से अमित शाह के इस्तीफे की मांग की है I लेकिन मोदी सरकार डॉ. अंबेडकर के अपमान को अपराध मानने को तैयार नहीं है I उल्टे बीजेपी ने संसद की कार्रवाई ठप्प रखी I यही नहीं अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस सांसदों के साथ धक्कामुक्की की गई पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को गिरा दिया गया I बीजेपी ने षड़यंत्र के तहत नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ संगीन धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज करा दी गई I

बीजेपी और उसकी मातृसंस्था हमेशा से डॉ. आंबेडकर और संविधान विरोधी रही है I इन्होंने न सिर्फ संविधान के निर्माण के समय से ही विरोध किया, बल्कि इससे पहले डा. आंबेडकर को चुनाव हरवाया था I प्रेसवार्ता मे सांसद किशोरी लाल शर्मा, जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल, पूर्व विधान परिषद सदस्य दीपक सिंह, प्रवक्ता अनिल सिंह, मुन्ना त्रिसुंडी, शुभम सिंह मौजूद रहे I

अमित शाह की अम्बेडकर पर टिप्पणी

अमित शाह ने कहा कि ‘अभी एक फैशन हो गया है अबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर। इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता।”

सांसद ने सांसद निधि एवं प्रयास से कराए गए कार्यों की दी जानकारी 

सांसद किशोरी लाल शर्मा ने अपनी निधि के द्वारा इलाज के संबंध में एक करोड़ पांच लाख से अधिक धनराशि से 65 मरीजों का इलाज कराया I अग्नि पीड़ित लगभग 47 परिवार की मदद की गयी I बिजली के 250 के वी ए के 07 ट्रांसफार्मर, प्रधानमंत्री सड़क योजना अंतर्गत 106 करोड़ 48 लाख के लागत से 99 किमी0 की सड़कों का लोकार्पण किया गया है I लगभग 39 सड़कों के नव निर्माण स्वीकृत कराने का प्रयास किया जा रहा है I

जिले की 05 बाजारों में 49 सोलर स्ट्रीट और 6 ग्राम सभाओं में 60 प्रस्ताव दिया गया I केंद्रीय विद्यालय में अतिरिक्त कक्ष संचालन हेतु शिक्षा मंत्री को पत्र भेजा गया है I सिंदुरवा रेलवे अंडर ब्रिज का काम हुआ I बंद रेलवे ट्रेन के संचालन हेतु रेल मंत्रालय को पत्र लिखा व ठहराव हेतु पत्र सांसद द्वारा लिखा गया है I संसदीय क्षेत्र के कई गंभीर मामलों हेतु विदेश मंत्रालय से अविलंब आवश्यक कार्यवाही के संबंध मे पत्राचार एवं वार्ता की गई I

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright ©2022 All rights reserved | For Website Designing and Development call Us:-8920664806
Translate »