AMETHI POLICE : नवागत SP ने सम्भाला कार्यभार, जनसुनवाई होगी मेरी प्राथमिकता-अपर्णा रजत कौशिक
1 min readREPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS I
नवागत पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक द्वारा जनपद अमेठी का पदभार ग्रहण किया गया । इसके बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कार्यालय पर जनसुनवाई की गई I इस दौरान पुलिस कार्यालय में आने वाले फरियादियों की शिकायतों को सुना तथा उनके समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु आदेश-निर्देश दिए गए ।
इसके उपरांत नवागत पुलिस अधीक्षक ने पुलिस सभागार में आयोजित अपने कार्यभार संभालने के बाद पहली प्रेस वार्ता में कहा कि जनसुनवाई मेरी प्राथमिकता होगी I जिससे आम जनता की समस्याओं को गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण किया जा सके I उन्होंने बताया कि अपराध को रोकने के लिए एक नई पहल की जाएगी I
एक सवाल के जवाब में कहा कि नशा के फैले कारोबार के बारे समीक्षा कर निस्तारण का प्रयास किया जाएगा I महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा पर विशेष रूप से नजर रहेगी I
नवागत पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कार्यालय का किया आकस्मिक निरीक्षण
नवागत पुलिस अधीक्षक अमेठी अपर्णा रजत कौशिक द्वारा पुलिस कार्यालय गौरीगंज के प्रधान लिपिक कार्यालय, रिकॉर्ड रूम, मॉनीटरिंग सेल, स्थानीय अभिसूचना इकाई, आंकिक शाखा, विशेष जांच प्रकोष्ठ, रानी लक्ष्मीबाई सेल, जनसूचना सेल, रिट सेल, लोक शिकायत प्रकोष्ठ, डीसीआरबी, सीसीटीएनएस कार्यालय आदि शाखाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया गया ।
निरीक्षण के दौरान कार्यालय में लंबित प्रपत्रों/अहकमातो के त्वरित निस्तारण हेतु कार्यालय में नियुक्त अधिकारी/कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । कार्यालय की साफ-सफाई व अभिलेखों का रख-रखाव संतोषजनक पाया गया ।