AMETHI POLICE : 30 लाख रुपये मूल्य की स्मैक बरामद,तस्कर गिरफ्तार
1 min readREPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS I
जिले के कमरौली क्षेत्र में पुलिस ने मंगलवार को 30 लाख रुपये मूल्य की 300 ग्राम स्मैक बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है I अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को उ0नि0 शिवमूर्ति यादव थाना कमरौली मय हमराही द्वारा देखभाल क्षेत्र, संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन चेकिंग कर रहे थे I
इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर होण्डा साइन मोटरसाइकिल सं0 UP36F5287 सवार अभियुक्त शोएब अहमद पुत्र तौफीक अहमद निवासी सौना थाना कमरौली जनपद अमेठी उम्र करीब 35 वर्ष को कोयलारा क्रासिंग, सिन्दुरवा रोड के पास से समय करीब 09.05 बजे दिन में गिरफ्तार किया गया । तलाशी से गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 300 ग्राम स्मैक व 3,500/- रुपये बरामद हुए ।
बरामदगी के संबन्ध में अभियुक्त दी ये जानकारी
गिरफ्तार अभियुक्त ने बरामदगी के संबन्ध में पूछताछ में बताया कि मैने यह स्मैक एतमाद हुसैन उर्फ मत्तू पुत्र जुबेर निवासी तेतारपुर थाना बाजार शुक्ल जनपद अमेठी से खरीदा है जिसे आज बेचने के लिए जा रहा था। बरामद रुपये के संबन्ध में बताया कि यह रुपये भी स्मैक बिक्री के हैं I
अभियुक्त से होण्डा साइन मोटरसाइकिल सं0 UP36F5287 के कागज मांगने पर दिखा न सका । बरामदगी व गिरफ्तारी के संबन्ध में थाना कमरौली पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है । मामला दर्ज कर लिया गया। अदालत के आदेश के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया।
शांति सुरक्षा व कानून व्यवस्था के दृष्टिगत थानों द्वारा की गई पैदल गश्त
शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था के तहत पुलिस अधीक्षक अमेठी के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी के पर्यवेक्षण में, “मिशन शक्ति” नारी सुरक्षा/नारी सम्मान/नारी स्वावलंबन के दृष्टिगत महिलाओं व बालिकाओं में सशक्तिकरण व विश्वास का वातावरण तथा आमजनमानस में विश्वास व सुरक्षा का वातावरण बनाने के उद्देश्य से गश्त की गई I
क्षेत्राधिकारी तिलोई अजय कुमार सिंह द्वारा थानाक्षेत्र मोहनगंज में व जनपद के थानों द्वारा पुलिस बल के साथ अपने-अपने थानाक्षेत्र में भीड़भाड़ एवं संवेदनशील स्थानों पर पैदल गश्त किया गया तथा विशेष चेकिंग अभियान चलाकर मुख्य मार्गों, हाइवे, चौराहों, रेलवे स्टेशन एवं शराब की दुकानों के आसपास संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग की गयी।
संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु एवं वाहनों की अभियान चलाकर की गई चेकिंग
शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था एवं आमजनमानस में विश्वास का वातावरण बनाये रखने हेतु पुलिस अधीक्षक अमेठी के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी के पर्यवेक्षण में आज जिले के थानों द्वारा अपने अपने थानाक्षेत्र में पुलिस बल के साथ भीड़-भाड़ वाले स्थानों, चौराहों, थानाक्षेत्र में पड़ने वाले अन्तर्जनपदीय बार्डर पर विशेष चेकिंग अभियान चलाकर संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहनों एवं नई उम्र के लड़कों की चेकिंग व पूछताछ की गयी ।