NEW SP IN AMETHI : अपर्णा रजत कौशिक बनी अमेठी जिले की नई कप्तान
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS I
कैडर 2015 की आईपीएस अपर्णा रजत कौशिक को जिले की कमान सौंपी गई है। वहीं एसपी अनूप कुमार सिंह का रविवार को तबादला हो गया। शासन की ओर से उन्हें सेनानायक पीएसी लखनऊ में नई तैनाती दी गई है। करीब 10 महीने के कार्यकाल में जिले में अपराध पर नियंत्रण करते हुए एसपी अनूप सिंह अपनी एक अलग छवि बना गए।
अपर्णा रजत कौशिक को कासगंज से अमेठी का नया पुलिस कप्तान बनाया गया है। मूलतः यूपी के रामपुर जिले की रहने वाली हैं I इन्होंने बायो टेक्नोलॉजी से बीटेक किया और 2015 में आईपीएस अधिकारी के पद पर नियुक्ति हुई है I तेजतर्रार और अपनी ईमानदारी के लिए जानी जाने वाली अपर्णा रजत कौशिक कड़क आईपीएस अफसरों में गिनी जातीं हैं।
बताते चलें कि रविवार को सरकार ने प्रदेश के 15 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया, जिनमें कई प्रमुख जिलों में नई तैनातियां की गई हैं।
इन अधिकारियों की हुई नई तैनाती
डॉ. अजय पाल शर्मा को प्रभारी अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रयागराज डॉ. कौस्तुभ को पुलिस अधीक्षक, जौनपुर, केशव कुमार को पुलिस अधीक्षक अंबेडकर नगर, अपर्णा रजत कौशिक को पुलिस अधीक्षक अमेठी, अंकिता शर्मा को पुलिस अधीक्षक कासगंज, विक्रांत वीर को पुलिस अधीक्षक देवरिया में तैनाती मिली I
डॉ. ओमवीर सिंह को पुलिस अधीक्षक बहराइच, चिरंजीव नाथ सिंह को पुलिस अधीक्षक हाथरस, प्राची सिंह को सेनानायक 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ, डॉ. अभिषेक महाजन को पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर, संकल्प शर्मा को डीसीपी लखनऊ कमिश्नरेट, वृंदा शुक्ला को पुलिस अधीक्षक यूपी 1090 और निपुण अग्रवाल को डीसीपी लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के रूप में तैनाती दी गई है।