AYODHYA DHAM PILGRIMAGE : सपा के बागी विधायक राकेश प्रताप सिंह की अयोध्या तक पदयात्रा ,स्वतंत्रता सेनानी के परिजन भी होंगे शामिल
1 min readREPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS I
गौरीगंज विधान सभा क्षेत्र से निर्वाचित सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह की आगामी 11 नवंबर से प्रस्तावित अयोध्या के राम लला मंदिर तक 108 किमी की पदयात्रा को लेकर तैयारियां जोर शोर से जारी है । तैयारियों को लेकर स्वयं विधायक राकेश प्रताप सिंह ने गौरीगंज विधान सभा क्षेत्र के मुसाफिरखाना गौरीगंज शाहगढ़ जामों के साथ ही जिले भर में अपने समर्थकों के साथ बैठक कर पूरी रूपरेखा तैयार करने में जुटे हुए हैं I
वही समर्थकों द्वारा लगातार विभिन्न कस्बों चौराहों के साथ सभी प्रमुख स्थलों पर बड़ी संख्या में होर्डिंग्स लगाने का काम लगातार जारी है। इसके साथ ही सभी प्रमुख बाजारों व कस्बों में अलग अलग स्थानों पर लाउड स्पीकर के माध्यम से पदयात्रा का प्रचार प्रसार करने के साथ ही लोगों से भावनात्मक अपील की जा रही है। विधायक की अयोध्या तक की विशाल पद यात्रा कल, तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया I
विधायक ने दी पद यात्रा की जानकारी
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए राकेश सिंह बताया कि 11 नवंबर को गौरीगंज मुख्यालय स्थित रणंजय इंटर कॉलेज के मैदान से शुरू होने वाली पदयात्रा उसी दिन मुसाफिरखाना के नेवादा गांव स्थित महात्मा बलदेव दास इंटर कालेज में रात्रि विश्राम होगा जहां कथा वाचक दिनेश त्रिपाठी जी महराज से मुखार बिंदुओं से राम भक्त कथा श्रवण करने के बाद रात्रि विश्राम करेंगे वहीं अगले दिन की पद यात्रा नेवादा से शुरू होकर हलियापुर स्थित श्रीमती सुन्दरा देवी शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान पहुंचकर अल्प विश्राम करने के बाद आगे रवाना होगी ।
विधायक राकेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में पद यात्रा शाम करीब सात बजे इनायतनगर पहुंचेगी ।जहां राम नरेश राम रती शिक्षण संस्थान में रात्रि विश्राम होगा ।अगले दिन सुबह साढ़े आठ बजे से शुरू पदयात्रा दोपहर में अमौना स्थित माधव सर्वोदय इंटर कॉलेज में अल्प विश्राम के बाद कामताप्रसाद सुंदर लाल साकेत महाविद्यालय पहुंचेगी ।14 नवंबर को साकेत महाविद्यालय से पदयात्रा अयोध्या पहुंचकर सरयू स्नान करने के बाद लव कुश द्वारा स्थापित नागेश्वरनाथ पहुंचकर भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे ।
तत्पश्चात विधायक राकेश प्रताप सिंह अयोध्या के हनुमानगढ़ी पहुंच कर पूजा अर्चना करेंगे ।इसके बाद रामलला के दर्शन करने के बाद पुनः साकेत महाविद्यालय पहुंचेंगे और राम भक्तों के साथ भोजन प्रसाद ग्रहण करेंगे।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन भी पदयात्रा में होगा सम्मिलित
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन की एक बैठक अशोक कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में सीताराम सिंह इंटरमीडिएट कॉलेज दतनपुर कटारी में संपन्न हुई।
अध्यक्ष अशोक कुमार द्विवेदी स्वतंत्रता सेनानी परिवार कल्याण समिति , अमेठी के द्वारा यह बिंदु रखा गया कि गौरीगंज विधानसभा के विधायक राकेश प्रताप सिंह द्वारा विधानसभा सदस्य चुने जाने के बाद विधानसभा में स्वतंत्रता सेनानी के नाम से सम्मान पूर्वक सेनानी द्वार बनवाने का सराहनीय व अद्वितीय कार्य किया गया है ।
जिन सेनानी का द्वार अभी नहीं बना है उनके भी नाम से सेनानी द्वार बनवाने की प्रक्रिया की जा रही है । संगठन मंत्री चंद्रभान यादव ने कहा कि जो यात्रा विधायक गौरीगंज द्वारा गौरीगंज से अयोध्या तक की जा रही है यह स्वागत योग्य है I
राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राजेश सिंह करेंगे यात्रा का स्वागत
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के सचिव एवं सदस्य राष्ट्रीय कार्यकारिणी राजेश सिंह की अगुवाई में सेनानी परिवारों द्वारा रामगंज कौहार स्थित विधायक द्वारा सर्वप्रथम निर्मित प्रताप नारायण दुबे सेनानी द्वार पर इस यात्रा का स्वागत किया जायेगा ।
इस पदयात्रा को सफल बनाने के लिए अपने सेनानी पूर्वजों के सूक्ष्म शरीर से आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। इस सराहनीय पदयात्रा में ज़िला सेनानी उत्तराधिकारी संगठन सम्मिलित रहेगा ।
सभी उपस्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारियों ने इस यात्रा की प्रशंसा की जिसमें प्रमुख रूप से उपाध्यक्ष परमानंद मिश्रा चंद्रभान यादव पूजा शुक्ला रमा निवास मिश्रा श्यामसुंदर अब्दुल अनीश अभिषेक पांडेय सहित तमाम सेनानी उत्तराधिकारी उपस्थित रहे I
यात्रा के प्रथम ठहराव स्थल पर सीएमओ की उपस्थिति में हुई फॉगिंग
रविवार को सीएमओ डॉ अंशुमान सिंह ने क्षेत्र के नेवादा गांव स्थित महात्मा बलदेव दास इंटर कालेज में फागिंग कार्य का भी निरीक्षण किया । रविवार को मुसाफिरखाना के नेवादा गांव पहुंचे मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुमान सिंह ने महात्मा बलदेव दास इंटर कॉलेज पहुंचे I
जहां उन्होंने गौरीगंज विधायक राकेश प्रताप सिंह की सोमवार से प्रस्तावित अयोध्या तक की पदयात्रा के प्रथम दिवस के विश्राम स्थल का निरीक्षण करते हुए साफ सफाई व्यवस्था के साथ परिसर में फागिंग कार्य का निरीक्षण करते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं।
उन्होंने पास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने पदयात्रा में शामिल राम भक्तों की सुविधा को देखते हुए चिकित्सकों को जरूरी दिशा निर्देश देते हुए कहा कि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता है।इस दौरान स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी सुनील तिवारी डॉक्टर अमित सिंह संजय सिंह राज कुमार सिंह अनुराग सिंह सहित अन्य कर्मी मौजूद रहे।