START OF AYODHYA PADYATRA : मैं पहले हिंदू हूं सनातनी हूं सपा का विधायक बाद में हूं – राकेश प्रताप सिंह
1 min readREPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS I
समाजवादी पार्टी के गौरीगंज से विधायक राकेश प्रताप सिंह ने आज अयोध्या के लिए अपने हजारों समर्थकों और राम भक्तों के साथ पदयात्रा शुरू कर दी है I गौरीगंज के रणंजय इंटर कॉलेज मैदान से यात्रा का शुभारंभ यूपी सरकार के मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, उत्तराखंड ऋषिकेश के जगतगुरु शंकराचार्य रामानुजाचार्य जी महाराज ने किया।
इस मौके पर उन्होंने बिना नाम लिए सपा नेतृत्व और स्वामी प्रसाद मौर्य पर निशान साधा और कहा कि सनातन और प्रभु श्री राम के अस्तित्व पर सवाल उठाने वालों के लिए यह यात्रा नसीहत है मैं पहले हिंदू हूं, सनातनी हूं, सपा का विधायक बाद में हूं I
समाजवादी पार्टी के विधायक राकेश प्रताप सिंह जो पूर्व में हुए राज्यसभा चुनाव की वोटिंग के समय से लगातार चर्चा में है बागी बने हुए हैं उन्होंने अयोध्या धाम के लिए अपने समर्थकों व राम भक्तों के साथ अयोध्या की लगभग 108 किलोमीटर की पदयात्रा शुरू की उन्होंने कहा कि मुझे अयोध्या जाने और प्रभु श्री राम के दर्शन करने से रोकना मेरी भावनाओं को ठेस पहुंचाना था I
मैं उससे बहुत आहत हुआ था और इसीलिए मैंने संकल्प लिया था कि मैं अपनी जन्म भूमि से प्रभु श्री राम की जन्म भूमि तक पैदल यात्रा करके रामलला का दर्शन करूंगा और आज मैंने इस यात्रा की शुरुआत अपनी जन्म भूमि से की है ।
विधायक ने यात्रा को पूरी तरीके से धर्मिक बताते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में अयोध्या है और अयोध्या में प्रभु श्री राम का जन्म हुआ है I इसीलिए मैंने सारे विधायकों , मंत्रियों और मुख्यमंत्री के साथ अयोध्या के दर्शन को जाना चाहता था I लेकिन मेरी पार्टी के नेतृत्व में ऐसा करने से मना कर दिया जिससे मैं बहुत आहत हुआ था I
राकेश प्रताप सिंह ने कहा कि यह यात्रा प्रभु श्री राम के दर्शन करने, सनातन धर्म का प्रचार, सनातन धर्म को जो दबाना चाहते हैं जो रोकना चाहते हैं जो तोड़ना चाहते हैं जो सनातनी भावनाओं को कुचलना चाहते हैं, उसे ठेस पहुंचाना चाहते हैं I
जो हिंदू देवी देवताओं को गालियां देते हैं I अपमान भरे शब्दों का प्रयोग करते हैं जो प्रभु श्री राम के अस्तित्व पर प्रश्न चिन्ह उठाते हैं जो रामचरितमानस की चौपाई पर सवाल उठाते हैं I उनको जवाब देने का एक प्रयास है ।
राकेश प्रताप सिंह ने बताया कि इस यात्रा में हजारों की संख्या में महिलाएं भी हिस्सा ले रही है I समाजवादी पार्टी के समर्थन के सवाल में पर सभा विधायक ने कहा यह धार्मिक यात्रा है कोई समर्थन दे या ना दे कोई जाए या ना जाए इससे फर्क नहीं पड़ता है सनातन को बचाने के लिए सनातन धर्म के प्रचार के लिए मैं आज हजारों राम भक्तों के साथ अयोध्या की ओर चल पड़ा हूं I
उन्होंने कहा कि राजनीति से सेवा की जाती है लेकिन धार्मिक भावनाओं से मार्गदर्शन किया जाता है जिन लोगों ने राम के अस्तित्व पर सवाल उठाए हैं वे हिंदुस्तान की संस्कृति और सभ्यता को नुकसान पहुंचा रहे हैं वह देश की भावनाओं और संस्कृति को समझ नहीं पाए हैं I
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान बंटोगे तो कटोगे के सवाल पर उन्होंने कहा कि जब भी हम घाटे हैं और जब भी हम बंटे हैं हमारा नुकसान हुआ है I आज सनातन को बचाना है सनातन की रक्षा करनी है इसलिए हर सनातनी को उठ खड़ा होना होगा I
जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि आपकी इस यात्रा पर आपके खिलाफ सपा हाई कमान कार्यवाही कर सकता है तो उन्होंने कहा कि मैं सपा का विधायक बाद में हूं पहले मैं एक हिंदुस्तानी हूं ,हिंदू हूं ,एक सनातनी हूं ।
यात्रा का निर्धारित कार्यक्रम
राकेश प्रताप सिंह ने बताया कि यह यात्रा आज यानी 11 नवंबर को मुसाफिरखाना के महात्मा बलदेव दास इंटर कॉलेज में रात विश्राम करेगी जहां पर दिनेश त्रिपाठी जी महाराज प्रयागराज के द्वारा राम कथा का प्रवचन किया जाएगा I
12 नवंबर को ओम शक्ति धाम कोटवा रामनरेश रामरती शिक्षण संस्थान मिल्कीपुर में यात्रा रात विश्राम करेगी जहां पर दूरदर्शन के कलाकारों द्वारा भजन संध्या का कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा, 13 नवंबर को यात्रा साकेत महाविद्यालय अयोध्या में रात विश्राम करेगी जहां पर श्री शांतनु जी महाराज द्वारा शौर्यगाथा का वर्णन किया जाएगा I
14 नवंबर को सुबह सरजू में स्नान के बाद नागेश्वर नाथ मंदिर में जलाभिषेक, हनुमान गढ़ी में दर्शन के बाद राम लला का दर्शन करेंगे इस मौके पर अयोध्या के मेयर गिरीश पति त्रिपाठी मौजूद रहेगे।
उन्होंने बताया कि इस यात्रा में गौरीगंज विधानसभा क्षेत्र के 80 प्रतिशत ग्राम प्रधान, पूर्व ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य, ब्लाक प्रमुख हिस्सा ले रहे हैं।
सपा विधायक ने अखिलेश यादव को नहीं दिया यात्रा में शामिल होने का निमंत्रण
राकेश प्रताप सिंह ने बताया कि यात्रा में उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ,पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सहित उत्तर प्रदेश की पूरी कैबिनेट और विधायकों को आमंत्रित किया है I मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया है कि उप चुनाव की व्यस्तता के चलते यदि वो नहीं पहुंच पाए तो उनका कोई न कोई प्रतिनिधि यात्रा में हिस्सा जरूर लेगा I
अखिलेश यादव को आमंत्रित किए जाने के सवाल पर सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने कहा कि उन्होंने अखिलेश यादव को इस यात्रा में शामिल होने व प्रभु के दर्शन के लिए आमंत्रित नहीं किया है।
शुभारंभ समारोह में बोले अतिथिगण
यात्रा के शुभारंभ समारोह में राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने कहा कि जो आज हो रहा है मैं यह 04 साल पहले चाहता था जो नहीं हो पाया था I उनका इशारा राकेश प्रताप सिंह को भाजपा में लाने की ओर था I उन्होंने कहा यह तो अभी झांकी है काशी और मथुरा बाकी है।
जगद्गुरु शंकराचार्य ऋषिकेश रामानुजाचार्य ने कहा कि यात्रा असाधारण है किसी राजनेता नेता द्वारा अपनी जन्म भूमि से अयोध्या तक पैदल यात्रा यह पहली बार हो रही है मैं इसकी सफलता की कामना करता हूं।
उद्घाटन समारोह में संत स्वामी मोनी महराज, विधान परिषद सदस्य शैलेंद्र प्रताप सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि,भाजपा जिला अध्यक्ष राम प्रसाद मिश्र सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे I
मुस्लिम समुदाय की पदयात्रा के स्वागत में रहीं भागीदारी
पद यात्रा में शामिल लोगों का स्वागत जोरदार तरीके से जगह जगह पर किया गया I स्वागत के दौरान मुस्लिम पुरुषों के साथ-साथ मुस्लिम महिलाओं द्वारा पदयात्रियों पर फूलों की वर्षा करते देखी गई I