Lok Dastak

Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi.Lok Dastak

AYODHYA DHAM PILGRIMAGE : रामलला के दर्शन को पैदल निकले सपा विधायक का जगह-जगह फूल,ढोल-नगाड़ों से हुआ भव्य स्वागत

1 min read
Spread the love

REPORT BY NEERAJ SINGH

LUCKNOW DESK I 

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के गौरीगंज से सपा के बागी विधायक राकेश प्रताप सिंह अयोध्या रामलला के दर्शन के लिए पद यात्रा पर निकले हैं। उनके साथ हजारों लोगों का जत्था भी है। 108 किलोमीटर पैदल चलकर वे रामलाल के दर्शन करेंगे।

विधायक ने बताया कि राम मंदिर बनने के बाद रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के दिन से ही पैदल चलकर श्रीराम प्रभु के दर्शन करने का संकल्प लिया था। 11 नवंबर सोमवार को उन्होंने अपने पैतृक गांव मऊ गौरीगंज से पैदल यात्रा प्रारंभ की जिसमें उनके साथ हजारों भक्त पदयात्रा में शामिल हुए।

 यात्रा का हलियापुर में हुआ भव्य स्वागत 

दूसरे दिन पदयात्रा गौरीगंज से मुसाफिरखाना होते हुए हलियापुर पहुंची। हलियापुर आमघाट पुल पहुंचते ही विधायक राकेश प्रताप सिंह का निर्मल सिंह,आशू सिंह, उमरा प्रधान दुर्गेश सिंह,मनोज सिंह प्रधान कांकरकोला,नागेन्द्र प्रताप सिंह, सपा नेता अजय सिंह,पूर्व प्रधान किरन सिंह, दयाशंकर सिंह, मुदित सिंह, रणधीर सिंह, लव सिंह, राजू सिंह,आरपी सिंह, भाजपा नेता हिन्देश सिंह,पूर्व ब्लाक प्रमुख रविंद्र प्रताप सिंह, प्रधान प्रतिनिधि अखंड प्रताप सिंह उर्फ गब्बर सहित सैंकड़ों लोगों ने फूल माला व ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया।

उसके बाद हलियापुर पिठला अयोध्या बॉर्डर ढोल नगाड़ों के साथ आगे के लिए रवाना किया। जगह-जगह जलपान की व्यवस्था रही। हलियापुर के एक निजी संस्थान में अल्पविराम के बाद यात्रा पुनः प्रारंभ हुई जिसका रात्रि ठहराव इनायतनगर में होगा और 13 तारीख को यात्रा इनायतनगर से प्रारंभ होगी। 14 तारीख को 8 बजे राम की पैड़ी होते हुए प्रभु श्री राम का दर्शन और हनुमानगढ़ी पूजन करेंगे।

पदयात्रा में सपा के बागी विधायक राकेश प्रताप सिंह का दर्जनों स्थानों पर हुआ जोरदार स्वागत

गौरीगंज से सपा के बागी विधायक राकेश प्रताप सिंह की अगुवाई में अयोध्याधाम के निकली पदयात्रा का रामनगरी अयोध्या की सीमा हज़ारों लोगों ने पुष्पवर्षा कर ज़ोरदार स्वागत किया। आदर्श नगर पंचायत कुमारगंज के पिठला बाजार में शिवमोहन सिंह (मुन्ना सिंह) की हजारों की संख्या में ग्रामीण व श्रद्धालुओं ने विधायक राकेश प्रताप सिंह का जय श्री राम के नारे व बैंड बाजे के साथ पटाखे छोड़कर जोरदार स्वागत किया गया।

पदयात्रा पर बुलडोजर से भी हुई पुष्प वर्षा

विधायक राकेश प्रताप सिंह के पदयात्रा पर बुलडोजर से भी पुष्प वर्षा की गई। मुन्ना सिंह ने 51 किलो की फूलों की माला पहनाकर विधायक का स्वागत किया। विधायक राकेश प्रताप सिंह का काफिला जैसे ही कुमारगंज कस्बा पहुंचा कि खंडासा मोड पर समाजसेवी  राजन पांडेय , कुमारगंज कस्बा के हनुमानगढ़ी पर बाजार मालिक विजय कुमार उपाध्याय व नगर पंचायत कुमारग़ंज के बॉर्डर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता चंद्रबली सिंह ने जैसे ही सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह का फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया तो विधायक राकेश प्रताप सिंह भावुक गए।

प्राण प्रतिष्ठा के समय ही लिया था संकल्प – विधायक

इस दौरान विधायक राकेश प्रताप सिंह ने कहा कि जन्म से लेकर मरने तक भगवान राम ही हम सभी के साथ रहते हैं।हम सभी का सौभाग्य है कि रामनगरी अयोध्या में भगवान राम जी का भव्य और दिव्य मंदिर बनकर तैयार हो गया है।राम जी की असीम अनुकंपा से ही गौरीगंज से अयोध्या धाम तक किया पैदल यात्रा निकली है। जय श्री राम के नारे के उद्घोष के साथ नगर पंचायत कुमारगंज के दर्जनों स्थानों पर विधायक का राकेश प्रताप सिंह का जोरदार स्वागत हुआ।

स्वागत करने वालों में पूर्व राज्य मंत्री संदीप , विजयपाल सिंह, भगवती सिंह, आजाद सिंह, बलिकरन सिंह, विजय सेन सिंह, रविंद्र प्रताप सिंह, विकास सिंह, कृष्णदेव सिंह, डॉ आशीष सिंह ,आनंद सिंह ,हरी प्रताप सिंह, चंद्र प्रताप सिंह, रामकृपाल सिंह, प्रधानाचार्य रमेश मिश्रा, मिल्कीपुर ब्लॉक प्रमुख कमलेश यादव ,विनय सिंह, अजय विक्रम सिंह, डॉक्टर ओम प्रकाश सिंह ,तारा दत्त द्विवेदी, वीरेंद्र सिंह, जयप्रकाश सिंह उमेश प्रताप सिंह दिनेश मिश्रा आदि मौजूद रहे।

गोसाईगंज विधायक अभय सिंह ने श्रीराम पदयात्रा का किया मिल्कीपुर में जोरदार स्वागत

गोसाईगंज विधायक अभय सिंह ने विशाल जत्थे के साथ श्रीराम पदयात्रा का अयोध्या के मिल्कीपुर में जोरदार स्वागत किया I उनके जत्थे में सैकड़ों वाहनों का काफिला शामिल था I

राकेश प्रताप सिंह ने यात्रा के दूसरे दिन सम्मलित जनता का जताया आभार 

“रिधि सिधि संपति नदीं सुहाई।
उमगि अवध अंबुधि कहुँ आई।।”

श्रीराम पदयात्रा के द्वितीय दिवस भी श्रीराम भक्त सनातनी, जोश और उत्साह से सराबोर आज भी हजारों की संख्या में लोगों ने प्रथम पड़ाव से यात्रा का शुभारंभ किया एवं प्रथम पड़ाव से भी बड़ी संख्या में लोग इस पदयात्रा में सम्मिलित होकर पदयात्रा को बहुत विशाल बना रहे हैं।

सभी को इस पदयात्रा में सम्मिलित होने के लिए हार्दिक स्वागत अभिनन्दन..
मैं श्रीराम भक्त राकेश प्रताप सिंह आप सभी का हृदयतल से आभारी हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright ©2022 All rights reserved | For Website Designing and Development call Us:-8920664806
Translate »