PUBLIC PROBLEM : फोरलेन से सम्पर्क मार्ग दुर्घटना को दे रहा दावत, जा चुकी कई जान
1 min readREPORT BY RAJNEESH SINGH
AMETHI NEWS I
जिले जगदीशपुर क्षेत्र में सम्पर्क मार्ग से सीधे फोरलेन पर चढ़ने से आए दिन दुर्घटनायें घटित हो रही हैं और लोग चोटहिल व जान भी गवाँ रहे है,क्षेत्र वासियों के द्वारा कई जन-प्रतिनधियों से शिकायतों की गई परन्तु कोई सुनवाई नहीं हुई I
मामला चहेती नगर के पास बने फोरलेन से बाबा सिद्धेश्वर धाम हरगांव मार्ग का है, जो मार्ग सीधे फोरलेन से जुडी है I जिस पर आए दिन दुर्घटनायें हो रही है,यहां तक की हाल मे ही दुलापुर निवासी नन्दलाल की बाइक से फोरलेन पर चढ़ते ही अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई I
इस मार्ग पर सियारबासा, इटरौर, पूरे दलेल, पूरे विस्मिल्लाह, पूरे मंजूर साह, वलीपुर, दुलापुर, पूरे राघव पंडित, डीघा कमालपुर सहित दर्जनों गांव हैँ, जिनका मुख्य मार्ग मात्र यही यही है I
इस मार्ग से सैकड़ो स्कूली बच्चे प्रति दिन जान जोखिम मे डालकर रोड पर चढ़ते हैं, और उलटी दिशा मे चलते हैं,जिसे देख कलेजा कांप जाता है कि कहीं कोई दुर्घटना न हो जाएं I
लोगों की मांग है की यह मार्ग पूर्व मे दो सौ मीटर की दूरी पर जगदीशपुर -जामो मार्ग से जुडा हुआ था,जो अभी भी बनी हुई है I जिसे बहाल कर होने वाली दुर्घटनायें रोकी जा सकती है I क्षेत्र वासियो ने अपनी बात क्षेत्रीय विधायक व पूर्व मंत्री सुरेश पासी के सामने रख चुके हैं परन्तु उनकी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली I
इस बात को लेकर जनता मे रोष व्याप्त है,अब देखना यह है की शासन -प्रशासन किस बड़ी दुर्घटना के इंतजार मे है यह कहना मुश्किल है।