REPAIR OF RAILWAY CROSSING : अयोध्या राजमार्ग की रेलवे क्रॉसिंग का 90% कार्य हुआ पूरा
1 min readREPORT BY RAJNEESH SINGH
AMETHI NEWS I
बीते कई दिनों से जिले के जगदीशपुर कस्बे में अयोध्या-रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर पड़ने वाले पूरे शोहरत सिंह रेलवे क्रॉसिंग का ट्रैक पैरामीटर खराब हो गया था जिसका 90% से अधिक मरम्मत का कार्य पूर्ण हो गया है I 28 अक्टूबर तक रेलवे ने स्थानीय प्रशासन से समय मांगा है I यातायात व्यवस्था का संचालन सही रहे इसके लिए रूट का डाइवर्ट करवाया गया है I लेकिन ड्यूटी से पुलिसकर्मी नदारत हैं I
जिसके चलते राहगीरों को कठिनाइयों को सामना करना पड़ रहा है I जानकारी के अभाव में वहां क्रासिंग तक पहुंच कर वापस हो रहे हैं I बाहर से आने वाले वाहन बाइक को दिक्कत और भी बढ़ रही है I बड़े वाहन लिंक मार्ग से गुजर रहे हैं जिससे लिंक मार्ग पर जाम लग जा रहा है I
बताते चलें कि अयोध्या रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पूरे शोहरत सिंह 129 गेट संख्या की रेलवे क्रॉसिंग है जिसका ट्रैक पैरामीटर खराब हो गया था गाड़ी को सुरक्षित संचालन एवं सुरक्षा की दृष्टि से शनिवार से 28 अक्टूबर तक कार्य कराया जाना है जिसके लिए इस रूट से यातायात पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया और रूट डायवर्जेंट किया गया I
वहीं ट्रेनों को कासन से चलाया जा रहा है और वहीं कुछ ट्रेनों का रूट परिवर्तित कर दिया गया है I परेशान हुए राहगीर और गाड़ी चालक रूट डायवर्जेंट का सही से पालन नहीं हो पा रहा है जहां पर पुलिस की ड्यूटी लगी है I वहां पर कोई है ही नहीं जिससे वहां क्रासिंग तक पहुंच कर वापस हो रहे हैं जिसमें राहगीरों को दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है I
अनजान लोग रास्ता पूछते हुए नजर आए जबकि अयोध्या जाने वाले वाहनों को रानीगंज से वारिसगंज से और रायबरेली से अयोध्या जाने वाले वाहनों को बड़े गांव से होते हुए रानीगंज परिवर्तित किया गया है I दिक्कत न उठानी पड़े इसके लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल लगाया गया पूरे शोहरत सिंह के पास लगे पुलिसकर्मी ड्यूटी पर नहीं मिले I
कासन पर गुजारी जा रही है ट्रेन
सेक्शन इंजीनियर अमित सिंह ने बताया कि डाउन ट्रेन का ट्रैक चालू हो गया है I ट्रेन कासन से गुजारी जा रही है I 90% से अधिक काम हो चुका है I अब ट्रैक मशीन से काम शुरू होगा समय से पहले काम करवाने की कोशिश की जा रही है I सेक्शन इंजीनियर का कहना है कि की 28 तक रोड ब्लॉक का आदेश मिला है I
सभी इंजीनियरिंग टीम और मजदूरों के साथ मशीनरी टीम जल्द से जल्द कार्य को संपन्न कराने में लगी हुई है जिससे आने वाले दिनों में यातायात सुचारू रूप से चालू हो सके और पब्लिक की कठिनाइयां दूर हो सके I 28 तारीख से पहले कार्य को पूर्ण कर लिया जाएगा