DISTRICT MAGISTRATES CHAUPAL : ग्राम पंचायत में डीएम व एसपी ने लगाई चौपाल
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS I
विकासखंड जगदीशपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत उतेलवा के ग्राम सचिवालय में मंगलवार को चौपाल लगाई गई, जिसमें जिलाधिकारी निशा अनंत, पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह व मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल सहित अन्य अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने शासन द्वारा संचालित योजनाओं का स्थलीय सत्यापन किया तथा उपस्थित ग्रामीणों से उनकी समस्याओं को सुना एवं उनके निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
चौपाल में ग्रामीणों द्वारा कुछ भूमि विवाद की समस्याएं, विद्युत विभाग, पीएम किसान सम्मान निधि न मिलने, जल जीवन मिशन के तहत खोदी गई नाली व सड़क को पुनः ठीक न करने, राशन आदि से संबंधित शिकायतें की गई जिनके निस्तारण हेतु जिलाधिकारी द्वारा मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। चौपाल में जिलाधिकारी ने कहा कि जो शिकायते चौपाल में प्राप्त हुई है उन्हें एक सप्ताह के अंदर संबंधित अधिकारी निस्तारित करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि विभिन्न सरकारी योजनाएं चल रही हैं आप सभी लोग अपनी पात्रता के अनुसार योजनाओं का लाभ अवश्य लें, बच्चों से स्कूल जाने को कहा, चौपाल में मौजूद आशा व सीएचओ से गांव में सभी प्रकार की स्वास्थ्य जांच के बारे में जानकारी ली, गर्भवती महिलाओं व बच्चों के टीकाकरण आदि की भी जानकारी ली। चौपाल में पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों से कानून व्यवस्था से संबंधित जानकारी ली एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
चौपाल के उपरांत जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व मुख्य विकास अधिकारी ने स्वयं गांव का भ्रमण कर शासकीय योजनाओं का स्थलीय सत्यापन भी किया एवं ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुना। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुमान सिंह, जिला विकास अधिकारी वीर भानु सिंह, उपजिलाधिकारी मुसाफिरखाना प्रीति तिवारी, डीसी मनरेगा शेर बहादुर, डीसी एनआरएलएम प्रवीणा शुक्ला, पीडी डीआरडीए ऐश्वर्य यादव, तहसीलदार मुसाफिरखाना सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
इंडोरामा जगदीशपुर द्वारा नवनिर्मित बारात घर का डीएम व एसपी ने किया उद्घाटन
विकासखंड जगदीशपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत उतेलवा में सीएसआर के तहत इंडोरामा इंडिया प्राइवेट लिमिटेड जगदीशपुर द्वारा नवनिर्मित बारात घर/कम्युनिटी हॉल का जिलाधिकारी निशा अनंत, पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह व मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल ने फीता काटकर उद्घाटन किया।
बताते चले कि इंडोरामा जगदीशपुर द्वारा ग्राम पंचायत उतेलवा में सीएसआर के तहत बारात घर का निर्माण कराया गया है जिसमें एक कम्युनिटी हॉल, हैंड वॉश सिस्टम, टॉयलेट, पीने की पानी की व्यवस्था, वाटर कूलर इत्यादि व्यवस्थाएं की गई हैं जिसका आज जिलाधिकारी द्वारा उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर इंडोरामा जगदीशपुर द्वारा 10 सिलाई मशीन टेलरिंग हेतु महिलाओं को वितरित की गई है उनके द्वारा जगदीशपुर क्षेत्र में महिलाओं को टेलरिंग सिलाई का प्रशिक्षण दिया जाएगा जिससे महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकेंगी।
इसके अतिरिक्त इंडोरामा जगदीशपुर द्वारा ग्राम पंचायत उतेलवा में ओडीओपी योजना के अंतर्गत मूंज क्राफ्ट की ट्रेनिंग महिलाओं को दी गई थी जिसके तहत महिलाओं द्वारा मूंज क्राफ्ट से निर्मित विभिन्न उत्पादों को बनाकर उनका स्टाल लगाया गया था जिन्हें जिलाधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया। इस अवसर पर इंडोरामा जगदीशपुर के मुख्य संचालक अधिकारी राजेंद्र शंखे, एचआर हेड मनोज कुमार झा, सीएसआर हेड अभिनव सिन्हा सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।
ईवीएम/वीवीपैट वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था का जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी निशा अनंत व पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने आज संयुक्त रूप से राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित ईवीएम/वीवीपैट वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निरीक्षण किया। उन्होंने गोदामों में रखी बीयू/सीयू तथा वीवीपैट के संबंध में जानकारी ली एवं आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होंने गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरा को भी देखा तथा गोदाम में लगी सिक्योरिटी को 24 घंटे तैनात रहने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार वेयरहाउस में ईवीएम एवं वीवीपैट के सुरक्षित भंडारण एवं सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण के निर्देश दिए गए थे, जिसके क्रम में आज वेयरहाउस का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता, विभिन्न राजनैतिक पार्टियों के पदाधिकारी व निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारी मौजूद रहे।