ACCIDENT: श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलटी 16 घायल
1 min readREPORT BY LALIT SINGH / VIJAY YADAV
AMETHI NEWS I
शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन ही थाना कोतवाली क्षेत्र के गौरीगंज के टिकरिया गांव के पास श्रद्धालुओं से भरी पिकअप का टायर फटने से पिकअप सवार 16 लोग घायल हो गए आसपास के ग्रामीणों की मदद से एंबुलेंस द्वारा घायलों को मलिक मोहम्मद जायसी जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया गया वहीं एक को गंभीर अवस्था में एम्स रायबरेली के लिए रेफर किया गया।
बृहस्पतिवार की सुबह थाना कोतवाली क्षेत्र गौरीगंज के तिलकराम पांडेय का पुरवा, विशुनदासपुर व आसपास के गाँव के लोग पिकअप में सवार होकर माफीटीकर आश्रम राधा रानी सत्संग में जा रहे थे की टिकरिया गांव के पास पहुंचते ही पिकअप का एक टायर फट गया जिससे कि श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पेड़ से जा टकराई जिसमें बैठे सभी श्रद्धालु घायल हो गए ।
ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों में रामदेव निवासी पूरे कुंडलियन सराय भागमनी, धर्मा देवी, महिमा, सीता, नीलम, सोनाली, ओम प्रकाश, अनारकली, जानकी, राधेश्याम, राम सुंदर, कमला सहित अन्य घायल हुए हैं। वहू सज्जन कुमार को गंभीर अवस्था में एम्स हॉस्पिटल रायबरेली के लिए रेफर कर दिया गया है, बाकी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है ।
विधायक, डीएम व एसपी ने घायलों से पूछा हाल-चल
इस दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने घायलों से घटना के संबंध में जानकारी भी ली एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय विधायक राकेश प्रताप सिंह भी घायलों का हाल चाल जानने अस्पताल पहुंचे I
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ बीपी अग्रवाल ने बताया कि घटना में घायल हुए सभी लोग स्वस्थ हैं एक को गंभीर चोटें आई थी जिसके कारण उसे रायबरेली एम्स में इलाज हेतु भेजा गया है I
विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
मुसाफिर खाना कोतवाली क्षेत्र के पूरे ठकुराइन गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत हो गई।सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष ने मौत को लेकर सवाल खड़ा करते हुए भाले सुल्तान शहीद स्मारक थाना पुलिस को सूचना दी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवाया ।
गुरुवार की रात थाना क्षेत्र भाले सुल्तान शहीद स्मारक अंतर्गत पूरे ठकुराइन गांव में महफूज की पत्नी सबीहुंन निशा उम्र करीब 30 वर्ष की मौत हो गई।ससुराल पक्ष के लोग मौत की वजह हार्ट अटैक बता रहे थे।वही सूचना पर पहुंचे मायका पक्ष ने पूरी घटना को संदिग्ध मानते हुए डायल 112 के माध्यम से पुलिस को सूचना दी।
घटना की जानकारी मिलते ही सीओ अतुल सिंह थानाध्यक्ष तनुज पाल मय पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच कर घटना के संबंध में जानकारी हासिल की ।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के जिला अस्पताल भेजवाया । मृतका के चार बच्चे हैं वही पति रोजी रोटी के सिलसिले में मुंबई रहता है।
थानाध्यक्ष तनुज पाल ने बताया कि मायके पक्ष की सूचना पर शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।इस संबंध में कोई तहरीर नहीं मिली है।रिपोर्ट के आधार आवश्यक कार्यवाही की जाएगी ।