BREAKING NEWS : एक ही परिवार के चार लोगों की गोली मारकर हत्या, सीएम योगी ने घटना पर जताया दुःख
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS I
उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में बड़ी घटना होने की सूचना प्राप्त हो रही है, जिसमें घर में घुसकर एक ही परिवार के चार सदस्यों की हत्या कर दी गई है I परिवार का मुखिया शिक्षक पद पर कंपोजिट विद्यालय पन्हौना कार्यरत था I
मिल रही जानकारी के अनुसार आज देर शाम अज्ञात हथियार बंद बदमाशों द्वारा घर में घुस कर शिक्षक सुनील कुमार (35) व उसकी पत्नी तथा दो छोटी छोटी बच्चियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है I शिक्षक रायबरेली के जिले का मूल निवासी था I
जिले के शिवरतनगंज थाना अंतर्गत अहोरवा भवानी चौराहे पर किराए के मकान पर रहता था I घटना को अंजाम देने के बाद हथियार पर बदमाश भाग निकले सभी घायलों को लोगों द्वारा सीएससी लाया गया लेकिन तब तक चारों की मृत्यु हो चुकी थी I
घटना स्थल पर भारी पुलिस बल तैनात
घटना की सूचना मिलती ही जिले के एसपी अनूप कुमार सिंह मौके पर पहुंचे उसके साथ ही कई थानों की फोर्स एवं पीएसी बल मौके पर तैनात कर दिया गया है I आसपास के इलाकों में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है I
घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है I इस दिल दहलाने वाली घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है वहीं जिले की पुलिस पर भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवालिया निशान लग रहे हैं I
पुलिस की माने तो विगत 18 अगस्त को सुनील कुमार ने रायबरेली में चंदन वर्मा के नाम एससी एसटी एक्ट के तहत छेड़छाड़ का मुकदमा भी दर्ज कराया था I पुलिस उस मुकदमे का इस घटना से संबद्ध होने के बारे में भी जांच पड़ताल कर रही है I
घटना के संबंध में बोले एसपी अमेठी
पुलिस अधीक्षक अमेठी अनूप सिंह ने घटना के संबंध में बताया है कि थानाक्षेत्र शिवरतनगंज जनपद अमेठी अन्तर्गत अहोरवा भवानी में एक परिवार के 04 लोगों पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा फायर करने की सूचना पर पुलिस द्वारा परिवार के चारों व्यक्तियों को अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टरों द्वारा चारों को मृत घोषित किया गया।
घटना के अनावरण हेतु पुलिस द्वारा टीमों का गठन कर की जा रही I मृतक सुनील कुमार पुत्र रामगोपाल निवासी सुदामापुर रायबरेली का निवासी है I अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया है I
हत्यारों ने 6 साल,डेढ़ साल के बच्चों को भी मारा
मृतक टीचर जनपद रायबरेली के रहने वाले हैं। जिनका नाम सुनील कुमार पुत्र रामगोपाल उम्र 36 वर्ष है। उनके साथ सुनील कुमार की पत्नी पूनम उम्र 32 वर्ष, छ वर्षीय पुत्री सृष्टि व समीक्षा उम्र 3 वर्ष की भी मृत्यु हो गई है। मामले की संगीनता को देखते हुए आईजी अयोध्या अमेठी मौके पर पहुंच गए है।
सीएम योगी ने घटना पर जताया दुःख, कहा दोषियों पर होगी कड़ी कार्यवाई
आज जनपद अमेठी में हुई घटना घोर निंदनीय और अक्षम्य है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। दुःख की इस घड़ी में @UPGovt पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। इस घटना के दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा, उन पर कठोरतम कानूनी कार्रवाई होगी।
घटना स्थल पर पहुंचे एडीजी जोन, चार टीम गठित
घटना की सूचना मिलते ही एडीजी जोन एस बी सिरोडकर, मंडला आयुक्त गौरव दयाल,आईजी अयोध्या प्रवीण कुमार,डीएम निशा अनंत , एसपी अनूप सिंह ,एएसपी हरेंद्र कुमार, बीएस ए संजय तिवारी आदि अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर रहे हैं।
खुलासे के लिए चार टीमें गठित शिक्षक और उनके पूरे परिवार की हत्या का मामले में आईजी प्रवीण कुमार ने परिवार के करीबियों पर जताई हत्या की आशंका I आई जी ने कहा-घटना के खुलासे के लिए लगाई गई है चार टीमें फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्यों को संकलित किया है।
घर मे किसी फोर्सफुल इंट्री के निशान नही है।बहुत जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा।बच्चो की हत्या का मतलब होता है कि आप किसी को पहचान रहे है। जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा ।घटना में कुछ महत्त्वपूर्ण साक्ष्य मिले है।साक्ष्य संकलित कर घंटना का अनावरण किया जायेगा।