SPORTS COMPETITION : गांधी जयंती पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS I
बुधवार को नगरडीह में गांधी और शास्त्री जयंती के कार्यक्रम मिशन शक्ति अभियान को समर्पित रहे। ध्वजारोहण और राष्ट्र पिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर माल्यार्पण के बाद कक्षा एक से आठ तक के बच्चों के शैक्षिक उन्नयन और कौशल विकास को विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
ब्लॉक प्रमुख प्रवीण कुमार सिंह , खंड विकास अधिकारी विनय कुमार वर्मा, खंड शिक्षा अधिकारी शिवकुमार यादव और जिला समन्वयक बालिका शिक्षा श्याम सुंदर श्रीवास्तव ने प्रतियोगिता स्थल पर छात्र छात्राओं को पुरस्कृत और सम्मानित करके उनका मनोबल और उत्साह बढ़ाया।
लगातार चौथे वर्ष ग्राम पंचायत नगरडीह में विकास कार्यों की देख रेख कर रहे युवा नागेन्द्र प्रताप सिंह ने प्राथमिक विद्यालय नगरडीह के प्र अ,एस आर जी बच्चाराम वर्मा और विकास खंड भादर के शिक्षकों के सहयोग से भव्य शैक्षिक कार्यक्रम का आयोजन किया।
कार्यक्रम में शिक्षकों, छात्र छात्राओं , अभिभावकों और महिलाओं के साथ बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता और पंचायत प्रतिनिधि भी शामिल हुए। ब्लॉक प्रमुख प्रवीण कुमार सिंह ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
प्रतियोगिता में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का निर्णय सुनाने के लिए निर्णायकों को कड़ी मेहनत करनी पड़ी। प्रथम और द्वितीय स्थान तय करने के लिए नियमों को शिथिल करते हुए तीन राउंड क्विज करानी पड़ी। रंगोली प्रतियोगिता दीपावली पर्व पर आधारित रही। निबंध,खो खो प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्रों के मुकाबले छात्राएं आगे रहीं। नृत्य संगीत लोकगीत, देशभक्ति गीत, मोबाइल के गीतों पर आधारित रहा।
कार्यक्रम में ये भी रहे मौजूद
प्रधान संघ भादर के पूर्व अध्यक्ष मनीष सिंह, भाजपा नेता महेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ और प्राथमिक शिक्षक संघ के संरक्षक दादा चंद्र हास सिंह, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार, जिला संयुक्त मंत्री डॉ हृदय प्रकाश सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष कपिलेश यादव, मंत्री देवांशु सिंह, कोषाध्यक्ष इन्द्र पाल गौतम, प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह, पूर्व अध्यक्ष शिव सिंह, ज्ञान चंद पांडेय, जामवंत मौर्य,हरिकेश यादव, राजेश कुमार, रंजीत यादव,,ओम प्रकाश राव, वीरेंद्र यादव, रोहित प्रताप सिंह,सुधा मिश्रा, प्रीती जायसवाल, पूर्व प्रधान और रामलीला कमेटी के संरक्षक अक्षय प्रताप सिंह, ग्राम प्रधान कुसुमा कश्यप, संतोष शुक्ला,दिलीप वर्मा , सुनीता वर्मा, शिवकरन गुप्ता, लालती देवी,नीतू सिंह, पुनीता मौर्य, मिथिलेश मौर्य, रेनू कश्यप, रामपाल,एस आई रघुवंश कुमार, भाजपा के मंडल अध्यक्ष अनिल सिंह,राजीव रंजन, सुनील कुमार, अंजू द्विवेदी, गीतापाल, प्रदीप कुमार शुक्ल,सरोजमती आदि मौजूद रहे I
कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय भादर की छात्रा की ओर से प्रस्तुत मोरनी नृत्य कार्यक्रम की सबसे शानदार प्रस्तुति रही। कार्यक्रम का संचालन उमेश त्रिपाठी, बच्चा राम वर्मा और नागेंद्र प्रताप सिंह (गोलू सिंह) ने किया।
प्रतियोगिता परिणाम -एक नजर
रंगोली -उच्च प्राथमिक विद्यालय भादर द्वितीय -प्रथम, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय भादर और उच्च प्राथमिक विद्यालय सोनाली -द्वितीय, उच्च प्राथमिक विद्यालय नगरडीह -, तृतीय
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता
अंशिका पाल, उच्च प्राथमिक विद्यालय नारायण पुर -प्रथम
समर, उच्च प्राथमिक विद्यालय इस्माइलपुर -द्वितीय
अश्विनी यादव -चंद्रावती माडल पब्लिक स्कूल -तृतीय
प्राथमिक वर्ग
दिव्या यादव,अग्रेसर-प्रथम
अशोक यादव -,एस आर एम पब्लिक स्कूल -द्वितीय
साहिल -प्राथमिक विद्यालय इस्माइलपुर, तृतीय
खो-खो विजेता -, इस्माइलपुर, उपविजेता -,दहियांवां
निबंध प्रतियोगिता –
शुभि सिंह,कम्पोजिट विद्यालय सवनगी -प्रथम
लक्ष्मी पाल -कम्पोजिट विद्यालय सवनगी, द्वितीय
आकाश चौरसिया,कम्पोजिट विद्यालय दहियांवा -, तृतीय
सांस्कृतिक कार्यक्रम
प्राथमिक विद्यालय नगरडीह -, प्रथम
कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय भादर -, द्वितीय
कम्पोजिट विद्यालय, सवनगी -, तृतीय