WORLD PALI PRIDE DAY : विश्व पालि गौरव दिवस के रूप में मनाई जाएगी अनागरिक धम्म पाल की जयंती
1 min read
REPORT BY V. YADAV
AMETHI NEWS I
भारत में बौद्ध धम्म और बौद्ध पुनर्जागरण में महान योगदान करने वाले देव मित्त अनागरिक धम्मपाल जी की 160वीं जयंती विश्व पालि गौरव दिवस के रूप में आज मनाई जाएगी।
सुगतानंद बुद्ध विहार चिलबिला और सम्राट अशोक महान पुस्तकालय के पारस्परिक सहयोग से बड़ा आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक राकेश कनोजिया बताया कि ‘‘भारत में बौद्ध-पुनर्जागरण में उनका अमूल्य योगदान था।
उन्होंने अनेक जनकल्याणकारी कार्य किये थे तथा बौद्ध व पालि-साहित्य के प्रकाशन एवं प्रचार-प्रसार से प्राच्यविद्या की महती सेवा की थी। उनके योगदान असीम एवं अमूल्य योगदान को स्मरण करने तथा अपनी कृतज्ञता तथा सम्मान प्रकट करने के लिए उनकी जयन्ती को ‘विश्व पालि गौरव दिवस’ के रूप में मनाया जा रहा है।
‘‘इसी दिन से ‘पालि पखवाड़ा महोत्सव-2024’ का आरम्भ हो रहा है। इस पालि पखवाड़ा महोत्सव में 15 दिनों तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। आयोजन में सक्रिय रूप से जुड़ी लीलावती ने बताया कि ‘‘आज देश में सर्वत्र बुद्ध-विहारों, पालि विभागों, स्कूल-काॅलेजों, संस्थाओं, मंगल-भवनों एवं विभिन्न में पालि पखवाड़ा का पूर्ण उत्साह से आयोजित किया जा रहा है।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों, व्याख्यानों, संगोष्ठियों, संगायन, प्रतियोगिताओं एवं उत्साहवर्द्धक प्रबोधनों से समाज को ‘प्रबुद्ध समाज’ की दिशा में ले जाने के सार्थक प्रयास किये जा रहे हैं। भगवान् बुद्ध के जीवन-चरित और शिक्षाओं के साथ उनके उनके अग्रश्रावकों, आचार्यों, महान् धम्मगुरुओं चिन्तकों एवं विज्ञजनों के साधु-चरित को स्मरण किया जाता है।
18 सितम्बर से 01 अक्टूबर तक सुगतानन्द बुद्धविहार में क्रमशः भिक्खुनी संघ स्थापना दिवस (भाद्रपद पूर्णिमा), अखण्ड धम्मपद संगायन, पालि स्पर्धा कार्यक्रम, बौद्ध संस्कृति पर्व, बाल पालि पर्व, प्रतिभा सम्मान समारोह, बाबा भारती जन्मशती महोत्सव, विचार-गोष्ठी, संगोष्ठी, बौद्ध पर्यटन व्याख्यान, पालि तिपिटक महोत्सव, पुण्यानुमोदन कार्यक्रम (आचार्य सत्यनारायण गोयन्का स्मरणांजलि), पालि संगोष्ठी, पुरस्कार-वितरण एवं समापन कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे I
17 सितम्बर को होंगे कई कार्यक्रम
आज कई राजनीतिक और सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संदेश को धरातल पर उतारने के लिए आज भाजपाई स्वच्छता ही सेवा अभियान -2024को आगे बढ़ायेंगे। पेरियार रामास्वामी नायकर की जयंती पर बुद्ध वादी संगठनों की ओर से कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी की जिला कार्यकर्ता बैठक बारामासी में आयोजित की गई है।