AGRICULTURE : आइए जाने कैसे किसान ने केले की खेती कर हुआ मालामाल !
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS I
जिलाधिकारी निशा अनंत तथा मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल के कुशल नेतृत्व में तथा जनपद के कृषकों को स्वालंबित एवं सशक्त तथा आत्मनिर्भर बनाने के प्रयास से उद्यान विभाग की योजना राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत चयनित कृषक यशकेन्द्र सिंह पुत्र शैलेंद्र प्रताप सिंह निवासी ग्राम कंसापुर विकास खंड संग्रामपुर द्वारा इस वर्ष अपने 4.5 एकड़ भूमि पर केला उत्पादक की खेती की गई है I
किसान ने राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत प्रति हेक्टेयर कमाए रूo 4.62 लाख
जिस पर प्रति हेक्टेयर इनकी लागत रुo 308600 है तथा रुo 77100 किलोग्राम केला उत्पादन प्रति हेक्टेयर इन्हें प्राप्त हो रहा है, जिसका औसत विक्रय मूल ₹10 प्रति किलोग्राम है।। कृषक यशकेंद्र सिंह को प्रति हेक्टेयर रुo 771000 लाभ प्राप्त हुआ है जिस पर शुद्ध लाभ रुo 462400 है।
राष्ट्रीय कृषि विकास योजना का मिला लाभ- यशकेन्द्र सिंह
यशकेन्द्र सिंह का कहना है कि इस योजना से इन्हें सीधा लाभ प्राप्त हुआ है I उन्होंने बताया कि विगत वर्ष में इनके द्वारा इनकी 2.5 हेक्टेयर की भूमि पर खेती की गई थी तथा इस वित्तीय वर्ष में उस भूमि को बढ़ाकर 4.5 हेक्टेयर की भूमि पर केला उत्पादन का खेती की जा रहा है तथा योजना से लाभान्वित होने पर इन्हें बहुत प्रसन्नता भी है I यह योजना के तहत निर्धारित पात्रता मानक को पूर्ण कर रहे थे जिससे उनका चयन राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत हुआ।
उद्यान विभाग की योजनाओं से आच्छादित कराकर प्रशिक्षण देने के डीएम ने दिया निर्देश
जिलाधिकारी द्वारा जिला उद्यान अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों को शासन द्वारा शासनादेश में दी गई व्यवस्था के अनुसार उद्यान विभाग की योजनाओं से आच्छादित कराकर उन्हें कृषि संबंधित उनकी आवश्यकता अनुसार प्रशिक्षण भी प्रदान करें जिससे शासन की कल्याणकारी योजनाओं से कोई भी पात्र लाभार्थी वंचित न रहे।