OLD PENSION RESTORATION MOVEMENT : अटेवा ने चलाया अखिल भारतीय ट्विटर अभियान
1 min read
REPORT S. BHARTI
AMETHI NEWS I
पुरानी पेंशन बहाली के आंदोलन के क्रम में गुरुवार को एन एम ओ पी एस और अटेवा ने नो एन पी एस,नो यू पी एस, ओनली ओ पी सी हैशटैग के साथ अखिल भारतीय ट्विटर अभियान चलाया। अभियान के अन्तर्गत गुरुवार की शाम पांच बजे तक देश भर में तीन लाख बाइस हजार लोग शामिल हुए थे।
ट्विटर अभियान को सांय सांय बजे तक बढ़ाया गया था ।शाम पांच बजे तक अमेठी जिले के 920अटेवियंस की ओर से पांच हजार पोस्ट लिखी जा चुकी थी।
अटेवा के जिला अध्यक्ष मंजीत यादव, महामंत्री अजय कुमार मौर्य , कोषाध्यक्ष देवांशु सिंह ने सभी ब्लाक संयोजकों के साथ ट्विटर अभियान को आगे बढ़ाया। अखिल भारतीय ट्विटर अभियान में नये शिक्षकों और कर्मचारियों के साथ ओ पी सी की श्रेणी में शामिल शिक्षक और कर्मचारी भी उत्साह से शामिल हुए।
विजय कुमार बंधु ने लिखा है कि,-जो तौर है दुनिया में उसी तौर में बोलो, बहरों का इलाका है जरा जोर से बोलो। एक अटेवियंस ने रामचरित मानस की चौपाई -, रघुकुल रीत सदा चलि आई,प्राण जाय पर वचन न जाई का उल्लेख करते हुए लिखा है कि -, योगी जी महाराज जी, तत्कालीन मनमोहन सरकार को ओटीएस बहाली के लिखा खूबसूरत पत्र का वादा निभाइए,अब तो आपकी सरकार है।
पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ /जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ, अमेठी जिला अध्यक्ष अब्दुल रसीद ने कहा कि यू पी एस,एन पी एस से भी बुरी पेंशन स्कीम है।इसे किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जा सकता। विजय कुमार बंधु ही एक मात्र लीडर हैं जो ईमानदारी और निष्ठा से पुरानी पेंशन की लड़ाई लड रहे हैं।
सभी शिक्षक और कर्मचारी सांगठनिक सीमाओं से परे हटकर पुरानी पेंशन के लिए चल रहे हर आन्दोलन में शामिल हों। वोट फॉर ओपीएस अभियान को और मजबूती से चलाने की तैयारी करें। पुरानी पेंशन बहाली की लड़ाई अटेवा के नेतृत्व में ही जीती जाएगी।
दलाल संगठनों से सावधान रहें शिक्षक और कर्मचारी -संजीव कुमार
पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार ने कहा कि पुरानी पेंशन के आन्दोलन के नाम पर कुछ संगठन और उनके लीडर कुर्ता चमकाकर सरकार की दलाली में लगे हुए हैं I
ऐसे संगठन जिनका पूर्व का इतिहास पुरानी पेंशन के आन्दोलन को कमजोर करके सरकार की मदद करना रहा है, शिक्षक और कर्मचारी ऐसे संगठनों से सावधान रहें। अटेवा का कोई विकल्प नहीं है। अटेवा के पीछे चलकर ही पेंशन की लड़ाई जीती जा सकती है।
अटेवा के भावी कार्यक्रम -एक नजर
दो से छः सितंबर तक काली पट्टी बांध कर प्रदर्शन
15सितम्बर ,2024,एन एम ओ पी एस/अटेवा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक
26सितम्बर,2024-सभी जिला मुख्यालयों पर एनपीएस/यू पी एस के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन
अक्टूबर 2024-, दिल्ली में राष्ट्रीय अधिवेशन
नवंबर/दिसंबर -2024-संसद भवन का घेराव