SHRI KRISHNA JANMASHTAMI : धूम-धाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व
1 min read
REPORT BY RAJNEESH SINGH
AMETHI NEWS I
जिले भर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार पूरे हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया है I हर तरफ शहर, कस्बों व ग्रामीण क्षेत्रों में झांकियां सजाई गई I विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए I जिले के सभी थानों पर सजावट की गई और पूरे उल्लासपूर्ण माहौल में कृष्ण जन्मोत्सव
जिले के जगदीशपुर थाने में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का महापर्व थाना परिसर में धूमधाम से मनाया गया I प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र यादव द्धारा आयोजित कार्यक्रम में जगदीशपुर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राकेश विक्रम सिंह, तिलोई प्रमुख मुन्ना सिंह, क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना अतुल सिंह ने हिस्सा लिया और पूजा अर्चना की।
थाने को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया था कलाकारों द्वारा भजन कीर्तन के माध्यम से पूरे वातावरण को प्रभु मय बना दिया था क्षेत्र के कोने कोने से भारी संख्या में पहुंचे लोगों ने भजन कीर्तन का रसपान किया प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र यादव ने अपनी टीम के साथ पूरी व्यवस्था को भव्यता प्रदान करने में लगे रहे
बताते चलें कि भगवान विष्णु ने धरती पर पाप और अधर्म का नाश करने के लिए हर युग में अवतार लिया है। विष्णु जी के एक प्रमुख अवतार भगवान श्रीकृष्ण हैं, जिनका जन्म मथुरा की राजकुमारी देवकी और वासुदेव की आठवीं संतान के रूप में हुआ था।
श्रीकृष्ण का जन्म राजा कंस की जेल में हुआ, जो श्रीकृष्ण ने अपने जन्म से लेकर जीवन के हर पड़ाव पर चमत्कार दिखाए हैं। उनके जीवन से जुड़े अनेक किस्से और कहानियाँ हैं, जो मानव समाज को मूल्यवान शिक्षाएँ प्रदान करती हैं। श्रीकृष्ण ने अधर्म और पाप के खिलाफ सही मार्गदर्शन किया, जिससे धर्म की स्थापना हुई।