श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर गौशालाओं में आयोजित किए गए गो-पूजन के कार्यक्रम
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS I
श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर जनपद के समस्त गो आश्रय स्थलों में गो-पूजन के कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर सभी गौशालाओं को भव्य तरीके से सजाया गया तथा गो पूजन के उपरांत गोवंशों को गुड़ व केला खिलाया गया।
इस अवसर पर विकासखंड अमेठी अंतर्गत कांजी हाउस त्रिलोकपुर में जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि, जिलाधिकारी निशा अनंत व मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल ने पूरे विधि विधान से गो-पूजन किया तथा मौजूद गोवंशों को गुड़ व केला खिलाया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने गोवंशों को नियमित रूप से भरपेट चारा खिलाने के साथ ही उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गौशालाओं में पर्याप्त साफ-सफाई की व्यवस्था रखी जाए, गोवंशों को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो इसके लिए गौशालाओं में हरा चारा, भूसा, पशु आहार, स्वच्छ पेयजल, छांव सहित सभी मूलभूत व्यवस्थाओं की उपलब्धता रहे।
उन्होंने कहा कि कोई भी गोवंश बाहर घूमता पाया जाए तो उसे तत्काल गो आश्रय स्थल में संरक्षित कराया जाए साथ ही सभी गोवंशों की ईयरटैगिंग अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाए।
आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर कक्षा 6 से 12 तक के स्कूली बच्चों को गो आश्रय स्थलों में भ्रमण कराया गया तथा उन्हें गोपालन के प्रति संवेदनशील बनाते हुए श्री कृष्ण जन्माष्टमी के त्यौहार एवं गोपालन के महत्व से अवगत कराया गया।
इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ पीएन शुक्ला, जिला खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी महेंद्र कुमार मिश्रा सहित अन्य संबंधित अधिकारी जनप्रतिनिधिगण व जन सामान्य मौजूद रहे।
जिलाधिकारी व एसपी ने चेहल्लुम के जूलूस के दृष्टिगत भ्रमणशील रहकर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
आज चेहल्लुम त्यौहार के दृष्टिगत जिलाधिकारी निशा अनंत व पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह द्वारा शांति, सुरक्षा कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने हेतु जनपद भ्रमण के दौरान कस्बा मुसाफिरखाना का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा लोगों से शान्ति व सौहार्दपूर्ण तरीके से मिलजुलकर त्यौहार मनाने, अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गयी।
ड्यूटी में लगे अधिकारियों, कर्मचारियों को सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करने व त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।