राज्य मंत्री ने फीता काट कर किसान गोष्ठी एवं मेले का किया शुभारंभ
1 min readREPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS I
आज जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर गौरीगंज के प्रांगण में कृषि विभाग द्वारा जनपद स्तरीय खरीफ उत्पादकता कृषक गोष्ठी एवं किसान मेले का आयोजन किया गया। कृषक गोष्ठी एवं किसान मेले का शुभारंभ मा. राज्य मंत्री संसदीय कार्य चिकित्सा शिक्षा चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश मयंकेश्वर शरण सिंह ने फीता काट कर शुभारंभ किया।
किसान मेले में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का किया अवलोकन
इस अवसर पर राज्य मंत्री ने जिलाधिकारी निशा अनंत, पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, उपकृषि निर्देशक सत्येंद्र कुमार तिवारी सहित अन्य अधिकारियों के साथ किसान मेले में विभिन्न विभागों यथा कृषि, उद्यान, मत्स्य, वन, लघु सिंचाई, पशुपालन, जल जीवन मिशन, दुग्ध विकास, भूमि संरक्षण, स्वयं सहायता समूह आदि के द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया।
इन स्टालों के माध्यम से मेले में आए हुए किसान भाइयों को शासकीय योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही आधुनिक खेती करने की विधि बताई गई। इस अवसर पर राज्य मंत्री ने कहा कि इस तरह के किसान मेले एवं गोष्ठियों को जिले स्तर के साथ-साथ तहसील, ब्लॉक व गांव स्तर तक आयोजन कराया जाए जिससे शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ दूर-दराज के लोगों को भी मिल सके और वह लोग भी शासकीय योजनाओं से लाभान्वित हो सके।
राज्यमंत्री ने लाभार्थियों को प्रमाण पत्र व बीज का किया वितरण
राज्य मंत्री ने राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, एग्री जंक्शन योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र व बीज का वितरण किया। किसान मेले एवं गोष्ठी में कृषि सेक्टर से जुड़े अधिकारियों द्वारा स्टॉल लगाकर अपने-अपने विभाग में संचालित योजनाओं की जानकारी किसानों को दी गई। कृषि वैज्ञानिकों द्वारा किसान मेले में आए हुए किसानों को आधुनिक खेती करके कैसे अपनी आय को दोगुनी किया जाए के संबंध में विस्तृत जानकारी किसान भाइयों को दी गई।
किसान मेले में जनपद के प्रगतिशील किसानों ने अपने-अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम का संचालन डॉ रमेश सिंह ने किया। इस अवसर पर उक्त के अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुमान सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ पीएन शुक्ला, जिला कृषि अधिकारी राजेश कुमार, जिला खाद एवं विपणन अधिकारी संतोष द्विवेदी, ब्लॉक प्रमुख तिलोई प्रतिनिधि कृष्ण कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी तथा जनपद के भारी संख्या में सम्मानित किसान बंधु मौजूद रहे।