राजीव गांधी के अधूरे सपनों को साकार करना सर्वोच्च प्राथमिकता- के0एल0 शर्मा
1 min readREPORT BY VIJAY YADAV
AMETHI NEWS I
मंगलवार को संसदीय क्षेत्र अमेठी के दौरे पर पहुंचे स्थानीय सांसद किशोरी लाल शर्मा देर शाम क्षेत्र के निजामुद्दीनपुर चौराहे पर कांग्रेस सेवादल के वरिष्ठ नेता संजय गुप्ता के आवास पर पहुंचे जहां उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती कार्यक्रम में उन्हें याद किया।
निजामुद्दीनपुर गांव में वरिष्ठ कांग्रेस नेता के निजी आवास पर राजीव गांधी की जयंती कार्यक्रम में कार्यक्रम में देर रात पहुंचे मुख्य अतिथि सांसद किशोरी लाल शर्मा ने स्व राजीव गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अमेठी की माटी से सराबोर रहे पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने अमेठी के साथ ही पूरे देश को विकास के पथ पर आगे बढ़ाने का काम किया उन्होंने समाज के अंतिम पायदान पर खड़े किसानों मजदूरों महिलाओं युवाओं के सर्वांगीण विकास को मूर्त रूप देने की कोशिश की थी उनके अधूरे सपनों को साकार करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता में है।इसके बाद संजय गुप्ता द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में सांसद किशोरी लाल शर्मा ने राष्ट्रीय सचिव कांग्रेस सेवादल राज नारायन यादव, हनुमंत सिंह, राजू ओझा, महेंद्र तिवारी, सुन्दर लाल त्रिपाठी, मो रसीद, जावेद, केडी पाठक, राम बरन मौर्य सहित 15 वरिष्ठ नेताओं को अंगवस्त्र भेंट कर उन्हें सम्मानित किया।
इस मौके पर के एल शर्मा ने कहा कि राजीव जी आज भी हम सब लोगो के दिल पर राज करते है। बहुत खुशी है कि अमेठी में राजीव के द्वारा किए गए विकास कार्यों को याद किया जाता है।यहां कि जनता आज भी उस परिवार से दिली रिश्ता क़ायम कर रखा है। और हम जैसे कार्यकर्त्ता को इतने कम समय में एमपी बना दिया। हम आपके सदैव आभारी है।
पूर्व एमएलसी दीपक सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर दीपक सिंह, राजेश श्रीवास्तव,जेबी यादव, विकास यादव, राहुल गुप्ता, जहीर अहमद, वहीद, बबलू,उमद्दीन, रिपन राय, फिरोज अहमद, सुरेन्द्र यादव, सद्दाम सहित आदि लोग मौजूद रहे।
इसके बाद हनफी इंटर कॉलेज रसूलाबाद के पूर्व प्राचार्य मो शरीफ के निधन की सूचना पर पर उनके पैतृक आवास मोहिउद्दीनपुर गांव पहुंच कर परिवार के लोगों से मुलाकात कर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की।