एस सी /एस टी आरक्षण के वर्गीकरण के आदेश के विरोध में सड़कों पर उतरा बहुजन समाज
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS I
एस सी/एस टी आरक्षण के वर्गीकरण के सुप्रीम कोर्ट के आदेश को निष्प्रभावी बनाने और भारत सरकार से संसद का विशेष सत्र बुलाकर आरक्षण को संविधान की नौंवी अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर देश व्यापी आंदोलन के क्रम में बुधवार को बहुजन समाज के लोग सड़कों पर उतरे । जिले के कोने कोने से बड़ी संख्या में लोग जिला मुख्यालय पहुंचे।
बहुजन समाज पार्टी और भीम आर्मी के साथ विभिन्न अम्बेडकरवादी सामाजिक संगठनों ने शांति पूर्ण मार्च करते हुए महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया। ज्ञापन देने के ठीक आधे घंटे बाद बारिश हुई। प्रकृति आन्दोलन कारियों का स्वागत करती नजर आई।बडी संख्या में बाइक सवार लोग भीगते हुए अपने घरों को वापस हुए।
बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता भारी संख्या में मुसाफिरखाना रोड स्थित कान्हा मैरिज लान, गौरीगंज में एकत्रित हुए। यहां से अयोध्या मंडल के सेक्टर प्रभारी नन्हे सिंह चौहान, जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार कोरी और पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेश कमल के नेतृत्व में पैदल मार्च करते हुए आरक्षण के समर्थन में नारेबाजी के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिलाधिकारी के प्रतिनिधि एस डी एम को ज्ञापन सौंपा।
शांति पूर्ण मार्च में एस सी एस टी के सैकड़ों कर्मचारी आकस्मिक अवकाश लेकर शामिल हुए । बामसेफ की टीम का नेतृत्व जिला संयोजक संजीव भारती ने किया। भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं का नेतृत्व हरिश्चंद्र कोरी ने किया। वीरांगना झलकारी बाई चेतना समिति ने बसपा के पूर्व जिला प्रभारी संजय कुमार कोरी के नेतृत्व में ज्ञापन दिया।
सिरमौर बौद्ध विहार संस्थान सोइया ने रामफल फौजी के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। अम्बेडकर सेवा समिति के कार्यकर्ताओं का नेतृत्व राजेश अकेला ने किया। एस सी एस टी समाज संयुक्त मोर्चा की ओर से पूर्व प्रधान हरिनाथ ने ज्ञापन दिया I
उपस्थित प्रमुख नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता -एक नजर
राम अभिलाष बौद्ध, जिला प्रभारी बसपा, विजय गौतम, जिला प्रभारी बसपा, विवेक पांडेय, रमेश मौर्य, अरुण कुमार, संतराम कुरील, शिवराम, महादेव मौर्य, लक्ष्मण प्रसाद, के पी सविता, धर्मेंद्र भारती इन्द्र पाल गौतम,आर एस चक्रवर्ती,राजू बौद्ध,राम बोध सरोज साधू राम,राम समुझ बौद्ध, प्रमोद कुमार एडवोकेट, कुल रोशन, इन्द्र जीत,विद्या प्रसाद गौतम, रामकरण, मोहन लाल, मोती लाल, डा रमेश, धर्मेंद्र कुमार,गौतम, बाबू लाल मौर्य, पारसनाथ भारती मौजूद रहे I
राम प्रसाद, श्याम कुमार, नरेंद्र कुमार, ललित कुमार, सुरेन्द्र कुमार,राम चंद्र सरस, श्याम लाल, हरिकेश यादव, फूलचंद, रोशन अली, कुलदीप, दयाराम गौतम,राम कुमार,शिव प्राण,राम पाल बौद्ध,घेर्राऊ कोरी ,डा नन्हे लाल,राम टहल बौद्ध,किसुन पाल,डी डी चौहान, विन्ध्येश्वरी प्रसाद, विजय प्रजापति, हरिश्चंद्र कोरी, विजय कुमार गौतम,मो इश्तियाक,ओम प्रकाश गौतम, सत्यम् कोरी, जयवर्धन बौद्ध, रमेश कश्यप,राम केवल सरोज,के के आर्य, अरुण कुमार मौर्य,राम यज्ञ मौर्य, जियालाल बौद्ध, नन्हे लाल भी उपस्थित थे I
इस अतिरिक्त अमृतलाल, मंजीत, रामलाल,, रामबली गौतम,आशा देवी, कमलेश कुमारी,प्रेमा देवी, कलावती, अशोक कुमार, दिनेश यादव, रामजीत, माखन लाल , शोभनाथ, त्रिभुवन दत्त, राजेश कोरी , मनोज कुमार,लाल बहादुर, जयराम,प्रेम सागर मौजूद रहे ।
राष्ट्रपति से बसपा की मांग -एक नजर
समस्त एस सी,/,एस टी की भावनाओं व संवैधानिक अधिकार को ध्यान में रखते हुए माननीय सर्वोच्च न्यायालय के एक अगस्त 2024के फैसले को निष्प्रभावी बनाने को भारत सरकार को निर्देशित करने की कृपा करें,कि तत्काल संसद का विशेष सत्र बुलाकर संविधान संशोधन कर इसे नौंवी अनुसूची में शामिल करे जिससे एस सी/,एस टी संवर्गों के सम्बन्ध में भविष्य में कोई छेड़छाड़ न हो सके I
क्रीमीलेयर और उपवर्गीकरण का अधिकार किसी को न हो,साथ ही कोलोजियम सिस्टम खत्म कर सर्वोच्च न्यायालय और उच्च न्यायालयों में न्यायधीशों की नियुक्ति में एस सी एस टी वी ओ बी सी का आरक्षण लागू कर सभी की भागीदारी सुनिश्चित करने की कृपा करें।