Lok Dastak

Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi.Lok Dastak

SUMMIT IN AMERICA : लुइसविले में “विधायी शिखर सम्मेलन आयोजित

1 min read
Spread the love

REPORT BY ADV. ANAND SINGH

WORLD NEWS I 

अमेरिका के लेजिस्लेटर्स की संस्था एनसीएसएल के तत्वाधान में 05 अगस्त 2024 से 07 अगस्त 2024 तक अमेरिका के केंटकी प्रांत के लुइसविले शहर में, दुनिया भर के लेजिस्लेटर के एक सम्मेलन का आयोजन हुआ, जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, परिवहन व्यवस्था, सार्वजनिक निजी हिस्सेदारी, चुनाव, शिक्षा आदि महत्वपूर्ण विषयों पर विशेष सत्रों के आयोजन किए गए।

इस शिखर सम्मेलन में दुनिया के तकरीबन 20 देश के सांसदों, विधायी कार्यों से जुड़े कर्मचारियों, सार्वजनिक नीति बनाने वाले पेशेवरों सहित लगभग 45 सौ से भी अधिक लोगों ने हिस्सा लिया। भारत के विभिन्न राज्यों के लगभग 37 विधायक भी इस सम्मेलन में शामिल रहे, जिसमें उत्तर प्रदेश से जेवर के विधायक धीरेन्द्र सिंह, जनपद बुलंदशहर की विधानसभा अनूपशहर से विधायक संजय शर्मा, जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज विधानसभा की विधायक डॉक्टर सुरभि भी उपस्थित रहे।

लुइसविले में आयोजित “विधायी शिखर सम्मेलन” में कई सत्र हुए, जिसमें शैक्षिक परिणामों को बढ़ाने और भविष्य की चुनौतियां के लिए छात्रों को तैयार करने की अभिनव रणनीतियों पर भी चर्चा हुई। साथ ही लोगों के जीवन स्तर की गुणवत्ता में सुधार करने और नए दृष्टिकोणों पर भी विचार किया गया।

इस मौके पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि “इन सत्रों में राज्यों के विधायकों के सामने आने वाले महत्वपूर्ण मुद्दों पर, उनके समाधानों पर विशेषज्ञों से विस्तृत चर्चा करने का मौका प्राप्त हुआ।”

जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने आगे कहा कि *”2024 एनसीएलएस “विधायी शिखर सम्मेलन” में विधायी प्रक्रियाओं में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के नैतिक और व्यवहारिक सुझावों पर भी ध्यान केंद्रित किया गया। सत्र में निष्पक्ष, पारदर्शी और जवाबदेही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) प्रणालियों को विकसित करने के महत्व पर भी जोर दिया गया। साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के उपयोग से, किसी के डेटा की गोपनीयता भंग न हो तथा समाज पर इसके नकारात्मक प्रभाव न पड़े, उन्हें रोके जाने के लिए भी विस्तृत चर्चा की गई।”

इस शिखर सम्मेलन में इस बात पर भी चर्चा हुई कि “आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से किस प्रकार बेहतर शासन व्यवस्था निर्धारित की जा सकती है तथा किस तरीके से विधायक अपने दैनिक कार्यों के निष्पादन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का उपयोग कर सकते हैं तथा समाज को कैसे, इस नई तकनीक से लाभ पहुंचाया जा सकता है। इस बारे में भी व्यापक चर्चा और उसके समाधान के विषय में विचार किया गया।”

जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि “पूरी दुनिया में पर्यावरण, शिक्षा, नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराए जाना तथा लोकतंत्रीय संस्थाएं कैसे पारदर्शी तरीके से कार्य करें, इस विषय पर भी वृहद चर्चा हुई।”

निश्चित तौर से अमेरिका में हुआ यह सम्मेलन, चुने हुए जनप्रतिनिधियों को अपने चुनाव क्षेत्र, राज्यों और देश में बेहतर व्यवस्था के प्रबंधन और लोगों को आधुनिक परिपेक्ष में नई-नई तकनीक और सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक अनोखा प्रयोग था।

इस मौके पर अनूपशहर के विधायक संजय शर्मा ने बताया कि  “इस आयोजन में एनएलसी भारत, जिसका कार्यालय हिंदुस्तान के पुणे में स्थित है, के सहयोग से ही भारत के जनप्रतिनिधियों का उपरोक्त कार्यक्रम में हिस्सा लेना संभव हो पाया। मैं एनएलसी भारत को धन्यवाद ज्ञापित करता हूं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright ©2022 All rights reserved | For Website Designing and Development call Us:-8920664806
Translate »