BREAKING NEWS : रायबरेली एम्स के सदस्य बने अमेठी सांसद किशोरीलाल शर्मा
1 min readREPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS I
कांग्रेस सांसद किशोरी लाल शर्मा एम्स रायबरेली के सदस्य निर्वाचित हुए हैं। उनके इस निर्वाचन पर अमेठी और रायबरेली के कांग्रेस जनों ने खुशी जाहिर की है I नियमानुसार देश भर के 9 एम्स की गर्वनिंग बॉडी में दो-दो लोकसभा सदस्यों का सदस्य पद के लिए निर्वाचन होता है।
नई दिल्ली रायबरेली और राजकोट में सदस्य पद के लिए तीन-तीन लोकसभा सदस्यों ने दावेदारी कर दी लेकिन आखिरी समय में एक-एक दावेदार द्वारा नाम वापस लिए जाने पर कांग्रेस सांसद किशोरी लाल शर्मा को एम्स रायबरेली की गवर्निंग बॉडी का सदस्य चुन लिया गया।
अहम बात यह है कि अमेठी और रायबरेली के लोगों के लिए ख़ुशी की बात है। अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा के एम्स रायबरेली की गवर्निंग बॉडी में सदस्य पद पर चुने जाने पर अमेठी कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल और कार्यकर्ताओं सहित अमेठी व रायबरेली संसदीय के जरुरत मंद लोगों को अब इलाज मे ढ़ेर सारी मदद मिल सकेगी I
केंद्रीय जनसंपर्क कार्यालय गौरीगंज में मौजूद कांग्रेस जनों नें खुशी जाहिर की है I यह जानकारी अमेठी जिला कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता अनिल सिंह ने दी।