उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा चयनित लेखपालों को वितरित किया गया नियुक्ति पत्र
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS I
मिशन रोजगार के अंतर्गत निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के तहत उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा चयनित 7720 लेखपालों को आज लखनऊ में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ जी ने नियुक्ति पत्र वितरित किया। उक्त कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी में किया गया। जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरी, विधायक गौरीगंज राकेश प्रताप सिंह, जिलाधिकारी निशा अनंत सहित अन्य अधिकारी एवं नवचयनित लेखपाल मौजूद रहे।
लखनऊ में आयोजित मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम के उपरांत जनपद अमेठी के लिए चयनित लेखपालों को जिला पंचायत अध्यक्ष, मा विधायक गौरीगंज व जिलाधिकारी ने नियुक्ति पत्र वितरित किया। बताते चलें कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 7720 लेखपालों का चयन किया गया है जिसमें जनपद अमेठी के लिए 83 लेखपालों में से 45 लेखपालों को लखनऊ में आयोजित मुख्यमंत्री जी के द्वारा नियुक्ति पत्र वितरित किया गया I
20 लेखपालों को आज कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी में जनप्रतिनिधियों एवं जिलाधिकारी द्वारा नियुक्ति पत्र वितरित किया गया अन्य शेष लेखपालों की नियुक्ति की कार्यवाही संबंधित उपजिलाधिकारियों द्वारा की जा रही है। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों एवं जिलाधिकारी ने नवचयनित लेखपालों को नियुक्ति पत्र वितरित कर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा कहा कि अपने पदीय कार्यों एवं दायित्वों का कुशलता पूर्वक एवं पूर्ण जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करें।