सर्पदंश से नवयुवती की हुई मौत
1 min read
अमेठी।
सर्पदंश से नव युवती की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। कोतवाली मुंशीगंज के पूरे कालू मिश्र मजरे लोहंगपुर वासी जय प्रकाश मिश्रा की पुत्री यशस्वी मिश्रा उम्र 19 वर्ष को दोपहर घर में ही जहरीले जन्तु ने डस लिया, बिटिया ने इसकी जानकारी परिजनों को दी, उन्होंने तुरन्त इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए, लेकिन तब तक लडकी की मौत हो चुकी थी। मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाते ही नायब तहसीलदार राजस्व कर्मियों के साथ मौकास्थल पर पहुंचे। परिजनों की मांग पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। राजस्व टीम में कानूनगो लालमणि पाण्डेय, वीरेंद्र, राकेश, मनीष, गौरव और कुलदीप मौजूद रहे।