जय हिंद नेशनल पार्टी में सदस्यता अभियान जोरों पर
1 min read

लखनऊ।
जयहिंद नेशनल पार्टी से जुड़ने वालों का सिलसिला जारी है बड़ी तादाद में लोगों ने पार्टी से जुड़ने की इच्छा व्यक्त की है I पार्टी के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि भारत की राजनीतिक परिदृश्य को देखते हुए देश में एक साफ़ सुथरी एवं अच्छी विचारधारा की पार्टी तथा स्वच्छ छवि और अच्छे एवं भले लोगों की पार्टी की आवश्यकता है। जो पार्टी गुंडा, माफिया एवं भ्रष्टाचार मनोवृत्ति की छवि वालों से कोसों दूर हो। शांत ,भयमुक्त, भाईचारा का वातावरण बनाने वाली ऐसी पार्टी की आवश्यकता है। जिसकी पूर्ति जय हिंद नेशनल पार्टी कर रही है और इस पार्टी के प्रति लोगों में विश्वास पैदा हुआ है I जयहिंद नेशनल पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत, राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.आशीष श्रीवास्तव की अनुशंसा पर डॉ.अलोक जैन को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई गई। डॉ.अलोक जैन, निदेशक (कोआर्डिनेशन एवं प्लानिंग) ,गोयल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स,लखनऊ में कार्यरत है, और बहुत विराट बौद्धिक संपदा के प्रतीक है। आपने पार्टी की उद्देश्यों को गहराई से समझा और स्वेक्षा से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की। आप साथ मिलकर पार्टी को पूरे प्रदेश में बढ़ाने का कार्य करेंगे।जयहिंद नेशनल पार्टी ,डॉ.अलोक जैन का अभिनन्दन करती है और शुभकामनाएं प्रेषित करती है। इस चर्चा में जयहिंद नेशनल पार्टी के राष्ट्रीय सह-संयोजक(बौद्धिक प्रकोष्ठ) डॉ.ऋषि अस्थाना भी मौजूद रहे।