गर्भवती महिलाएं पौष्टिक भोजन लें,नियमित जॉंच कराये-सीडीओ
1 min readअमेठी। राष्ट्रीय पोषण माह के अन्तर्गत दरपीपुर, विकास खण्ड गौरीगंज के नंदघर में वेदान्ता समूह द्वारा पोषण संगोष्ठी का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा ने संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि गर्भवती महिलाएं अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें, पौष्टिक भोजन लें, नियमित जॉंच कराये, संस्थागत प्रसव करायें। सभी टीके लगवायें और बच्चों की सहेत का ध्यान रखें। उन्होंने यह भी कहा कि जो बच्चे कुपोषण से ठीक होकर सामान्य हुए हैं,उनका फालोअप करते रहें जिससे वो पुनः कुपोषण श्रेणी में न जाने पायें। गोष्ठी में जिला कार्यक्रम अधिकारी संतोष कुमार श्रीवास्तव ने पोषण के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि
गर्भावस्था में थोड़ा थोड़ा भोजन कई बार करना चाहिए, दिन में दो घंटे आराम, 5 बार स्वास्थ्य जॉंच, संस्थागत प्रसव जन्म के एक घंटे के अन्दर स्तनपान, 6 माह तक सिर्फ स्तनपान, 7 माह से अर्द्ध ठोस आहार, 2 वर्ष तक स्तनपान जारी रखना, सम्पूर्ण टीकाकरण और आंगनबाड़ी केन्द्रों पर नियमित वजन और ऊॅंचाई की माप करते रहने से कुपोषण पर नियंत्रण पाया जा सकता है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा पोषण प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की सराहना की गई। कार्यक्रम में 5 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई, 5 बच्चों को अन्नप्राशन कराया गया। 5 ऐसे बच्चे जो कुपोषित थे अनके स्वस्थ होने पर प्रमाण पत्र दिया गया, मेहदी प्रतियोगिता में प्रथम तीन विजेता किशोरियों को पुरस्कृत किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा नंदघर की सुविधाओं, टेली मेडिसिन, एम्बुलेंस सेवा के संबंध में विस्तार से जानकारी ली गई एंव इसे सभी केन्द्रों पर लागू करने का निर्देश दिया गया। सीडीपीओ गौरीगंज संतोष कुमार गुप्ता को एक सप्ताह में पोषण वाटिका की स्थापना करने का निर्देश दिया गया। कार्यक्रम में वेदान्ता समूह के अरसलान, हयूमाना के वसीम के साथ मुख्य सेविका सोमवती व आंगनबाड़ी कार्यकत्री, ग्राम के लाभार्थी व महिलाए उपस्थित रहीं।