अमेठी मेरी है और मैं अमेठी का____ राहुल ने भरी हुंकार
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS I
अमेठी से मेरा पारिवारिक रिश्ता है और वह रहेगा I अमेठी मेरी है और मैं अमेठी का I भाजपा ने अमेठी का बहुत ही नुकसान किया है, इसकी छवि को धूमिल किया है I उक्त उद्गार अमेठी के नंद महल में नंद बाबा धाम के मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कही I राहुल गांधी एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने संयुक्त रूप से इस चुने जनसभा को संबोधित किया I
अमेठी से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा के समर्थन में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि जब मैं 12 वर्ष का था तो अपने पापा राजीव गांधी के साथ अमेठी आया था, अमेठी में विकास नहीं था और ऊसर था I यहीं अमेठी से हमने राजनीति सीखी थी I प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रतीक हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि 2024 का चुनाव अलग तरह का है I यह चुनाव देश बचाने का है संविधान बढ़ाने का है I
भाजपा संविधान को नष्ट करना चाहती है I प्रधानमंत्री मोदी आरक्षण खत्म कर आपके सारे ताकत को खत्म करना चाहते हैं I संविधान के बिना 22 लोगों के पास यह ताकत बचेगी I उन्होंने कहा की गोदी मीडिया महंगाई बेरोजगारी पर नहीं बोलता I आज गरीब बेचारा गरीब होता जा रहा है I प्रधानमंत्री 22 उद्योगपति मित्रों को 16 लाख करोड़ दिए, जबकि इस धन राशि से 24 वर्ष तक मनरेगा का कार्य हो सकता है,I लेकिन उसे माफ कर दिया I
राहुल गांधी अपने घोषणा पत्र की चर्चा करते हुए कहा कि 4 जून के बाद परिवार के महिला के खाते में एक लाख रुपए ,बेरोजगार युवकों को नौकरी का अधिकार देते हुए 01 वर्ष तक 8600 प्रति महीने के अनुसार 01 वर्ष तक अप्रेंटिस कराया जाएगा और पक्की नौकरी की गारंटी दी जाएगी I आंगनबाड़ी का मानदेय दुगने किए जाएंगे I सत्ता में आते ही अग्निवीर योजना को कूड़ेदान में डाला जाएगा I
अमेठी में विकास की चर्चा करते हुए श्री गांधी ने कहा कि अमेठी में मैंने बहुत सारे विकास के कार्य किए हैं I एचएएल, बीएचईएल, सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर, पेट्रोलियम इंस्टीट्यूट बनवाया I उन्होंने कहा कि किशोरी लाल शर्मा 40 वर्ष तक अमेठी और रायबरेली में कार्य किया है ,अपना खून पसीना बहाया है I
रायबरेली और अमेठी का विकास समान रूप से किया जाएगा, राहुल गांधी आपके हैं और हमेशा रहेंगे I सभा को संबोधित करते हुए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि अमेठी में सिलेंडर वाले लोग अब सरेंडर कर रहे हैं I
अमेठी में मीठी चीनी के लिए कड़वा झूठ बोला गया था I अब उन्हें स्मृति करने का समय आ गया है I यह आवाज लखनऊ से दिल्ली तक जानी चाहिए I उन्होंने कहा कि बेरोजगार युवा पेपर लीक को लेकर कैसे भूल सकता है I सत्ता में आने के बाद भर्ती का कार्य किया जाएगा I
उन्होंने कहा कि 400 पर का नारा देने वाले नारा भूल गए हैं I 543 लोकसभा सीटों में 400 नहीं 143 सीट पाना मुश्किल हो गया है I संविधान बदलकर हमारे अधिकारों को भाजपा के लोग समाप्त करना चाहते हैं I
चार चरणों में भाजपा चित्त हो गई है I समाजवादी पार्टी के विधायकों द्वारा धोखा देने पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इनको सबक सिखाना है I कांग्रेस प्रत्याशी केएल शर्मा ने कहा कि गांधी परिवार और अमेठी की जनता का मुझे जो आशीर्वाद मिला है I
उसे पूरे ईमानदारी के साथ कार्य करता रहूंगा I इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत केसी वेणुगोपाल प्रदीप सिंघल,छोटे लाल यादव, राम उदित यादव राधे श्याम यादव, विजय पासी, अर्जुन पासी, राम सिंह यादव, जय सिंह यादव करण सिंह मौजूद रहे I सभा का संचालन पूर्व एमएलसी दीपक सिंह ने किया I
नंद बाबा का राहुल एवं अखिलेश ने किया दर्शन
अमेठी लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा के समर्थन में नंदमहार में आयोजित जनसभा को संबोधित करने से पहले कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नंद महर स्थित नंद बाबा के धाम में दर्शन कर पूजा अर्चना किया बताते चलें की यह स्थान यादों के लिए तीर्थ स्थल के समान है