पानी के दानी बनिए कार्यक्रम की शुरुआत
1 min read‘ REPORT BY LOK REPORTER
LUCKNOW NEWS I
श्रीमती रवि चावला सेवा केंद्र द्वारा प्रचंड गर्मी से राहत देने हेतु पानी के दानी बने, कार्यक्रम की शुरुआत की जा रही है। इसके अंतर्गत अस्पतालों में मरीज, गरीबों ,बेसहारा लोगों, रिक्शावाला व ऐसे सभी लोग जो इस तपती धूप में भी दिनभर काम करते हैं ऐसे लोगों की प्यास बुझाने हेतु निशुल्क ठंडी पानी की बोतलों का वितरण किया जाएगा ।
संस्था के संयोजक अमित कुमार ने बताया कि प्रचंड गर्मी व धूप में लोगों का गला सूखने लगता है .लोगों के पास जो अपना पानी उपलब्ध होता है वह भी धूप की गर्मी से तपने लगता है ऐसे में प्यास लगने पर ठंडा पानी तलाशना पड़ता है. इसे ही ध्यान में रखते हुए श्रीमती रवि चावला सेवा केंद्र रोज जरूरतमंदों तक निशुल्क ठंडी पानी की बोतल पहुंचाएगा ।
इसके लिए जागरूक लोगों से ‘पानी के दानी :बनने की अपील की जा रही है कोई भी स्वेच्छा से संस्था को पानी की बोतले दान में दे सकता है। जिसका वितरण जरूरतमंदों में किया जाएगा अधिक जानकारी के लिए 7393897 633 पर संपर्क किया जा सकता है।