सगाई टूटने से दिव्यांग युवक को लगा गहरा आघात, उठा लिया ये आत्मघाती कदम !
1 min read
LOKDASTAK
REPORT BY LOK REPORTER
HAPUR NEWS I
कभी-कभी मानव थक हार कर ऐसा कदम उठा लेता है जो कि उसके लिए ही आत्मघाती सिद्ध हो जाता है I ऐसा ही एक घटना उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में भी घटित हो गई है I घटना की जानकारी होने पर हर कोई व्यक्ति सन्न रह गया है I
मिली जानकारी के अनुसार हापुड़ जिले के पिलखुवा में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 35 वर्षीय दिव्यांग युवक के द्वारा कथित तौर पर धारदार हथियार से प्राइवेट पार्ट काटने के बाद उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि पिलखुवा थाना क्षेत्र के गांव डूहरी का रहने वाला दिव्यांग युवक पिछले कुछ समय से निजी परेशानियों से जूझ रहा था।
परिजनों के मुताबिक, युवक का कुछ महीनों पूर्व रिश्ता पक्का हुआ था। जिसमें किन्हीं कारणों से हाल ही में उसकी सगाई टूट गई थी, जिससे वह तनाव में था। परिजनों के द्वारा उससे बात करने की कोशिशों के बावजूद, दिव्यांग ने अपनी समस्याएं उनके साथ साझा नहीं कीं।
परिवार ने उसे खून से लथपथ पाया और अस्पताल ले गए, जहां उसकी हालत गंभीर बताई गई। दिव्यांग युवक डूहरी पेट्रोल पंप के पास हेयर सैलून चलाता है और पिछले कुछ समय से निजी समस्याओं से जूझ रहा है। सूचना पर पहुचीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और युवक के इस कदम के पीछे के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
युवक के परिवार वाले सदमे में हैं और उसके ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। वहीं हालत गंभीर होने पर बेहतर इलाज के लिए दिल्ली के एक अस्पताल में रेफर किया गया। इस दुखद घटना ने विकलांग व्यक्तियों के मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण के बारे में चिंता बढ़ा दी है।
वहीं मनोचिकित्सक के अनुसार ऐसे कदमों को रोकने के लिए जरूरतमंद लोगों को सहायता और परामर्श प्रदान करना आवश्यक है।