रक्षक ही बन गया भक्षक, महिला के साथ हुआ सामूहिक रेप
1 min read
हापुड़ I
न्याय की तलाश में निकली महिला के साथ न्याय दिलाने वाला रक्षक ही भक्षक बन गया I पति के साथ हुई अनबन का मामला कोर्ट में चल गया जिसकी पैरवी करने वाले वकील ने किसी काम के बहाने महिला को बुलाकर एक होटल में ले जाकर अपने साथियों के साथ रेप करने का मामला उस समय प्रकाश में आया जब पीड़िता के पिता ने स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया I पुलिस ने मामले को दर्ज करके वकील सहित पांच अन्य साथियों की तलाश शुरू कर दी है I वही गंभीर हालत में महिला का इलाज एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है I बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में एक महिला सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जिसमें महिला की हालत गंभीर पर अस्पताल में इलाज जारी है। अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश मिश्रा ने जानकारी पर बताया कि महिला के पिता की तहरीर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।
पीड़िता के परिजनों द्वारा दी गई तहरीर में बताया गया है कि उन्होंने अपनी पुत्री की शादी 26 जनवरी 2019 में हापुड़ के मीनाक्षी रोड़ निवासी युवक से की थी। कुछ दिनों पश्चात वर पक्ष ने उनकी पुत्री को दहेज़ के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। वहीं पति भी शराब पीकर आये दिन मारपीट करने लगा। जिसका अनेकों बार उनकी पुत्री ने विरोध किया । लेकिन दामाद की हरकतों में कोई सुधार नहीं आया तो उनकी पुत्री मायके में आकर रहने लगी। जिसका मुकदमा दर्ज करा कर कोर्ट में केस शुरू हो गया। जिसकी पैरवी के लिए उसकी पुत्री कचहरी आने जाने लगी। 23 नवंबर को पैरवी कर रहे वकील ने फोन करके उसकी पुत्री को मुकदमे के सिलसिले में बुलाया। वहाँ पहुँचने पर वकील उसकी पुत्री को धौलाना ले गया। जहाँ वकील ने अपनी तबियत खराब होने का बहाना बनाकर एक होटल में कमरा लेकर पुत्री सहित चला गया। जहाँ उसने पानी में नशीला पदार्थ मिलाकर पुत्री को पिला दिया। सिर चकराने पर नशीले इंजेक्शन भी दिये गये। पुत्री के बेहोश होने पर वकील ने अपने पांच साथियों को बुलाकर उसकी पुत्री से सामूहिक दुष्कर्म किया। दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद बेहोशी की हालत में युवती को होटल में ही छोड़ कर सभी आरोपी भाग गये। तद्पश्चात होटल स्टाफ ने पुत्री को घर पहुँचाया। जिसकी हालत खराब होने पर एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। जहाँ हालत नाजुक होने पर हापुड़ सी एच सी में भर्ती कराया। जहाँ 2 दिनों तक हालत में सुधार नहीं होने पर उसने पुत्री को एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं पीड़िता के पिता के अनुसार घटना के बाद वह बाबूगढ़ व धौलाना में शिकायत दर्ज कराने के लिए कई बार गया। मामला मीडिया में आने पर पुलिस विभाग जागा तो आनन फानन में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। वहीं दुष्कर्म पीड़िता का अस्पताल के आईसीयू में इलाज जारी है। जहाँ पीड़िता की हालत नाजुक बनी हुई है।जब कानून के रखवाले हैं ऐसी हरकतें करने लगेंगे तब महिलाएं कहां सुरक्षित रहेंगे और उन्हें न्याय कहां मिल पाएगा दोषियों को सजा देने के बजाय खुद ही दोषियों जैसा कृत्य करने वालों को कानून क्या सजा देती है आने वाले वक्त में पता चल पाएगा फिलहाल पीड़ित महिला के साथ हुए मामले में पुलिस टीम दोषियों को खोजने में जुट गई है I