सरकारी भूमि पर हुए अवैध अतिक्रमण पर चला प्रशासन का हंटर
1 min readअमेठी ।
प्रदेश की योगी सरकार ने भू-माफिया शराब माफिया वा खनन माफियाओं के खिलाफ जोरदार अभियान चला रखा है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सख्त निर्देश है कि भू माफियाओं शराब माफियाओं और खनन माफियाओं को कतई बख्शा ना जाए और इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें I जिला प्रशासन भी सरकार की मंशा अनुसार ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए तत्पर है सरकारी जमीनों को भू माफियाओं से छुड़ाया जा रहा है । इसी क्रम में भूमाफियों के खिलाफ जिला प्रशासन लगातार अभियान चला रहा है। तहसील गौरीगंज परिक्षेत्र में एस डी एम के निर्देश पर नायब तहसीलदार नितिन ने दक्खिन गांव में गाटा संख्या 929 रकबा 1.660 हेक्टेयर व गाटा संख्या 1266 ख रकबा 2.209 हेक्टेयर गैर मुमकिन जमीन पर रखे छप्पर को ग्रामीणों की मदद से हटाया और कृषि कार्य के लिए इस्तेमाल की जा रही जमीन को ट्रैक्टर से खेत की जुताई कर जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया, और अतिक्रमणकारियों भविष्य में जमीन पर किसी प्रकार की अतिक्रमण न करने चेतावनी दी गई। इस मौके पर राजस्व निरीक्षक लालमणि पाण्डेय, राजस्व कर्मी कुलदीप यादव, मनीष सरोज, वीरेन्द्र सरोज, राकेश गौरव आदि मौजूद रहे।