Lok Dastak

Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi.Lok Dastak

MOSCOW TERRORIST ATTACK : रूस के मास्को में बड़ा आतंकी हमला, सौ से अधिक की हुई मौत

1 min read

REPORT BY LOK REPORTER 

MOSCOW।

विश्व भर में आतंकवादी घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है । आज आतंकवाद पूरी तरह से वैश्विक आतंकवाद बन चुका है । हर साल हजारों लोग इस आतंकवादी की घटनाओं में अपनी बलि दे रहे हैं । पूरे विश्व में इसकी चर्चा जोरों पर हो रही है। लेकिन इस पर लगाम लगाने के लिए विश्व के देश एकमत नहीं हो पा रहे हैं, आए दिन आतंकवादी घटनाएं हो रही हैं ।

शुक्रवार की रात (22 march) को एक बार फिर दिल दहलाने वाली घटना हुई है जिसमें सैकड़ो लोगों के मरने की आशंका व्यक्त की जा रही है । यह घटना रूस देश की राजधानी मास्को शहर में क्रोकस सिटी हाल आतंकियों ने जमकर गोलीबारी की है, उसके साथ धमाके भी हुए हैं । इस घटना में अब तक करीब 143  से अधिक लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है । ये आंकड़ा बढ़ भी सकता है I

करीब 150 लोगों के घायल होने की आशंका है। अचानक हुए इस हमले से मौजूद लोग को समझ नहीं पा रहे थे लोग इधर-उधर भाग रहे थे जो गोलियों की बौछार की जद में आ रहे थे वह वहीं गिर रहे थे । प्रत्यक्ष सदस्यों की माने तो 04 हमलावर सेवा की वर्दी में थे जो अंधाधुंध फायरिंग कर रहे थे ,बम भी फोड़े और फिर फरार हो गए I इस घटना की जिम्मेदारी ISIS-K ने ली है।

रूस के मीडिया से मिल रही जानकारी के अनुसार सिक्योरिटी चीफ ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन कुछ जानकारी दी गई है कि सफेद रंग की कर से चार संदिग्ध भागने की कोशिश कर रहे थे उन्हें पकड़ लिया गया है I आतंकी हमले में अब तक 11 लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनमें से चार हमलावर और साथ उनके सहयोगी हैं ।

रूस खून का बदला खून से लेगा- दिमित्री मेदवेदेव

रूस के पूर्व राष्ट्रपति एवं नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल के डिप्टी चेयरपर्सन दिमित्री मेदवेदेव ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि रूस खून का बदला खून से लेगा ।आतंकवादी सिर्फ आतंक की भाषा ही समझते हैं जब तक बल का मुकाबला बल से नहीं किया जाता है और आतंकवादियों की मौत के साथ – साथ उनके परिवारों पर कार्रवाई नहीं की जाती , तब तक किसी भी जांच का कोई मतलब नहीं ।

पीएम मोदी ने मास्को आतंकी हमले पर जताया दुःख

हम मॉस्को में हुए जघन्य आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हैं। हमारी संवेदनाएँ और प्रार्थनाएँ पीड़ित परिवारों के साथ हैं। दुख की इस घड़ी में भारत रूसी संघ की सरकार और लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है।

राष्ट्रपति पुतिन ने किया राष्ट्रीय शोक दिवस (24 मार्च) की घोषणा 

आतंकी हमले के 24 घंटे के बाद शनिवार को राष्ट्रपति पुतिन ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि हमलावरों ने यूक्रेन की तरफ भागने की कोशिश की। सभी को पकड़ लिया गया है ,उन्हें कड़ी सजा दी जाएगी । उन्होंने कहा कि हमारे दुश्मन हमें बांट नहीं सकते । उन्होंने कल यानी 24 मार्च को राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright ©2022 All rights reserved | For Website Designing and Development call Us:-8920664806
Translate »