वोकल फार लोकल चल रही प्रदर्शनी का हुआ समापन
1 min read
अमेठी ।
वोकल फार लोकल के तत्वाधान में जिले में चल रही तीन दिवसीय प्रदर्शनी का समापन हो गया। कार्यक्रम का आयोजन गुरुकुल ज्ञान ऐकेडमी, गुसाफिरखाना रोड, गौरीगंज अमेठी में किया गया था। जिसमें प्रदर्शनी के तीसरे दिन हस्तशिल्पियों एवं कई विभागों के स्टाल लगाये गये गुरूकुल ज्ञान ऐकेडमी में अध्ययन कर रहे छात्र-छात्रओं के अविभावकों द्वारा अपने बच्चों को लेकर प्रदर्शनी का अवलोकन कराया गया। एक जनपद एक उत्पाद के उद्यमियों / हस्तशिल्पियों तथा कई स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों द्वारा भी इस प्रदर्शनी में प्रतिभाग किया गया। जिनको स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में उपायुक्त उद्योग राजीव कुमार पाठक एवं नसीर अहमद द्वारा मार्गदर्शन प्रदान किया गया। प्रदर्शनी कार्यक्रम के समापन के समय तेज भान सिंह, जिला विकास अधिकारी महोदय, अमेठी द्वारा स्वयं सहायता समूहों सदस्यों एवं ओ डी डी पी उद्यमियों/व्यापारियों एवं हस्तशिल्पियों को सम्बोधित करते हुए सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के सम्बन्ध में अद्यतन जानकारी प्रदान की गयी तथा ओडीओपी के कारोबार से जुड़े लोगों के बेहतर जीवन यापन के लिए लोगों से उनके व्यापार में आने वाली समस्याओं के बारे जानकारी प्राप्त कर उसके समाधान के बारे में बताया गया डी डी ओ ने कहा कि सरकार लोगों के जीवन स्तर को उठाने, लोगों में शिक्षा की अलख जगाने एवं कन्याओं के विवाह में सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता राशि आदि योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम के अन्त में जिला विकास अधिकारी अमेठी द्वारा प्रदर्शनी में प्रतिभाग स्टाल लगाने वाले उद्यमियों / हस्तशिल्पियों एवं स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को प्रसस्ति पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। उपायुक्त उद्योग द्वारा अवगत करया गया कि सरकार की मंशा के अनुरूप ओडीओपी उत्पाद के प्रचार-प्रसार हेतु ऐसे लोगों की सूची तैयार कर पत्र के साथ रेलवे अधीक्षक अमेठी रेलवे स्टेशन को प्रेषित की जा रही है, जिनके द्वारा अमेठी रेलवे स्टेशन पर प्रत्येक दिन ओडीओपी का स्टाल लगाया जायेगा। कार्यक्रम के अन्त में उपायुक्त उद्योग राजीव कुमार पाठक द्वारा उपस्थित उद्यमियों / हस्तशिल्पियों उपस्थित जनसमूह तथा गुरुकुल ज्ञान एकेडमी के प्रबंधक ओ पी सिंह का आभार व्यक्त करते हुए जिला विकास अधिकारी की अनुमति से प्रदर्शनी के कार्यक्रम समापन की घोषणा की गयी।