अधिकारी निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों का भली-भांति अध्ययन कर ले उसके उपरांत निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराएं – मंडलायुक्त
1 min readREPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS ।
मंडलायुक्त अयोध्या मंडल गौरव दयाल व आईजी अयोध्या परिक्षेत्र प्रवीण कुमार ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने के लिए जनपदीय अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में जिलाधिकारी निशा अनंत, पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार, मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता, अपर जिलाधिकारी न्यायिक दिनेश मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र सिंह सहित समस्त उपजिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में मंडलायुक्त ने कहा कि सभी अधिकारी निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों का भली-भांति अध्ययन कर ले उसके उपरांत निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराएं। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के दृष्टिगत जनपद में जो संवेदनशील तथा अति संवेदनशील बूथ हैं उन्हें देख लें तथा वहां विशेष सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करें।
इसके साथ ही जो लोग चुनाव में व्यवधान उत्पन्न करने वाले हो उन्हें पूर्व में ही चिन्हित कर लें सभी बूथों पर बिजली, पानी, रैंप, छांव आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कर लें जिससे मतदान के दिन किसी भी प्रकार की समस्या ना हो। पोलिंग पार्टियों की रवानगी को लेकर पूर्व में ही रूट प्लान तैयार कर लें।
विवादित गांवों को चिन्हित कर रखें विशेष सुरक्षा व्यवस्था- आईजी
बैठक में आईजी प्रवीण कुमार ने कहा कि जिन गांवों में पूर्व में विवाद हुए हैं उनको चिन्हित कर लें तथा वहां पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था रखें। निर्वाचन के दौरान जनपद के सभी बॉर्डर पर बैरियर तथा कैमरा लगाने के निर्देश दिए। चुनाव के दृष्टिगत जनपद में शस्त्र लाइसेंस को जमा कराएं तथा जिन लोगों का शास्त्र जिलाधिकारी कार्यालय में दर्ज नहीं है उनके लिए अभियान चलाकर आगामी 10 दिनों के अंदर दर्ज कराएं।
नामांकन को लेकर पूर्व में ही तैयारी सुनिश्चित कर लें, रैलियों के लिए पहले से ही स्थान को चिन्हित कर लें। निर्वाचन के दौरान कहीं पर भी अवैध शराब की बिक्री, निर्माण व संचयन ना होने पाए इसका विशेष ध्यान रखें, सभी लाइसेंसी दुकानों का समय-समय पर औचक निरीक्षण करते रहें।
उन्होंने कहा कि चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना हम सभी की जिम्मेदारी है इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही ना बरती जाए। बैठक के उपरांत मंडलयुक्त व आईजी ने कलेक्ट्रेट परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।