सामाजिक विज्ञान ओलम्पियाड में आर्यन और अभ्युदय ने मारी बाजी
1 min readREPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS ।
स्थानीय ब्लॉक के रामनगर में स्थित राजर्षि रणंजय सिंह ग्लोबल स्कूल (आरआरएसजीएस) के दो विद्यार्थियों ने साइंस ओलंपियाड फेडरेशन द्वारा आयोजित सामाजिक विज्ञान ओलंपियाड में अंतर्राष्ट्रीय पदक प्राप्त करके क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
साइंस ओलंपियाड फेडरेशन द्वारा अनेक देशों में विभिन्न विद्यालयों में सामाजिक विज्ञान विषय की ओलंपियाड परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा में राजर्षि रणंजय सिंह ग्लोबल स्कूल के भी अनेक विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया था।
साइंस ओलंपियाड फेडरेशन द्वारा आयोजित परिणामों में विद्यालय के दो विद्यार्थियों ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त करके क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। विद्यालय के कक्षा तीन के छात्र आर्यन श्रीवास्तव तथा कक्षा चार के छात्र अभ्युदय कुमार ने अपनी-अपनी कक्षा में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
इस अवसर पर दोनों विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक, प्रमाणपत्र और 8333 रूपए प्रदान करने की घोषणा हुई। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ललित नारायण शर्मा ने उनको बधाई दी और कहा कि विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर हम सभी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
उन्होंने सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर क्षेत्र में खुशी का माहौल है।
स्मार्टफोन पाकर खिले छात्रों के चेहरे
राजर्षि रणंजय सिंह आसल देव महाविद्यालय पीपरपुर अमेठी में कॉलेज की प्राचार्या डॉ संगीता सिंह के दिशा-निर्देशन में तकनीकी सशक्तिकरण हेतु स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अन्तर्गत नि:शुल्क स्मार्ट फोन वितरण किया गया |
बी.ए. तथा बी.कॉम पंचम सेमेस्टर उत्तीर्ण छात्र- छात्राओं को स्मार्टफोन का वितरण किया गया l 253 छात्र छात्राओं को स्मार्ट फोन का वितरण किया गया |
भारत सरकार द्वारा नई तकनीकी विकसित करने के लिए 21वीं सदी में सूचना प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने के लिए तकनीकी सशक्तिकरण के अंतर्गत फोन का वितरण किया गया | स्मार्टफोन पाकर छात्र छात्राओं में एक नया जोश तथा उल्लास देखने को मिला l