ब्लाक स्तरीय विज्ञान गणित आधारित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS ।
राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत विकास क्षेत्र जामों की ब्लाक स्तरीय विज्ञान गणित आधारित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन उच्च प्राथमिक विद्यालय रेसी में खंड शिक्षा अधिकारी जामों शोभनाथ यादव के निर्देशन में आयोजित हुई।
जिसका उद्देश्य बच्चों में जिज्ञासा आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने, वैज्ञानिक मनोवृत्ति का विकास करने हेतु आयोजित हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय रेसी अखिलेश श्रीवास्तव व निर्देशन ए0आर0 पी0 सत्येन्द्र बहादुर सिंह ने किया।
कार्यक्रम का संचालन अजय कुमार मौर्य ने किया। क्विज प्रतियोगिता तीन चरणों में आयोजित की गई । जिसमें प्रथम चरण में विज्ञान गणित के बहुविकल्पीय प्रश्न द्वितीय चरण में बहुविकल्पीय व लघुउत्तरीय तथा तृतीय चरण में आधारित बिंदु पर साक्षात्कार आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का प्रबंधन अनिल तिवारी , डाo शिवकुमार मौर्य , सुशील यादव, हेमंत पांडेय, प्रवीण द्विवेदी द्वारा किया गया। क्विज प्रतियोगिता में टॉप 10 में सफल हुए छात्र प्रथम स्थान अरविंद उoप्रा o कटारी,द्वितीय स्थान दिनेश कम्पोजिट विo दखिनवारा, तृतीय स्थान संध्या कम्पोजिट् विo दखिनवारा रहा।
शिवम उoप्रा oवि रामबक्सगढ़ दीपमाला उoप्रा oवि हरदासपुर विशाल उच्च प्राथमिक विद्यालय रामशाह नाऊपुर व चतुर्थ स्थान मोहन साहू उच्च प्राथमिक विद्यालय नंदमहर, सतीश उच्च प्राथमिक विद्यालय रामबक्शगढ़ पवन कुमार उoप्रा oवि कटारी समीक्षा मिश्रा कम्पोजिट विद्यालय दखिनवारा रहे।
सभी छात्रों सफल छात्रों को मोमेंटो सर्टिफिकेट, व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया तथा सभी प्रतिभागी छात्र, छात्राओं को सर्टिफिकेट व स्टेशनरी दिया गया। सभी उच्च प्राथमिक विद्यालय के छात्र व विज्ञान/गणित शिक्षकों ने कार्यक्रम को सफल बनाया।
कार्यक्रम में तेजभान सिंह, अर्पित मिश्र, अनुभव त्रिपाठी , मुकेश राणा , सत्येन्द्र मिश्र,धर्मेंद्र, उमेश, राम कृष्ण, आलोक रंजन सिंह, मदन चंद्र , नीरज , हरिश्याम पांडेय, विकास, रवींद्र, आदि शिक्षकों ने अपना योगदान दिया।