ROAD ACCIDENT : बारात से वापस आ रही कार पेड़ से टकराई, तीन की मौत
1 min read
REPORT BY VIRENDRA YADAV
AMETHI NEWS।
बारात से घर वापस जा रहे बारातियों की कार पेड़ से टकरा गई, जिसमें कार पर सवार छह में से तीन मौत हो गई, और तीन की गंभीर हालत देख एम्स रायबरेली रिफर कर दिया। रायबरेली से अमेठी कोतवाली क्षेत्र में आई बारात के बाराती मांगलिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद देर रात्रि दो बजे कार से घर वापस रायबरेली को जा रहे थे, कोतवाली क्षेत्र गौरीगंज के अमेठी सड़क पर टिकरिया गांव के पास कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई।
पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात करीब ढाई बजे गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के टिकरिया के पास की है। उसने बताया कि रायबरेली के गोपालपुर से एक शादी समारोह में हिस्सा लेने के लिए अमेठी आए कुछ लोग कार से जब वापस लौट रहे थे तो उनका वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया।
इस घटना में कार में सवार आलोक सिंह निवासी पहाड़पुर, थाना महाराजगंज, जिला रायबरेली, संतोष सिंह (45) निवासी पहाड़पुर थाना महाराजगंज, रायबरेली, दीपा सिंह (30) पत्नी अनिल सिंह राजपूत निवासी रामपुर, थाना शाहगंज, जिला जौनपुर, अनुष्का(23) पत्नी आर पी सिंह निवासी ताला गोपालपुर, थाना भदोखर, जिला रायबरेली, निहारिका सिंह (19) पुत्री संतोष सिंह निवासी पहाड़पुर, थाना महाराजगंज, रायबरेली व मानवीर सिंह (17) पुत्र हरिनाथ सिंह निवासी पहाड़पुर, थाना महाराजगंज जिला रायबरेली गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलावस्था में मानवीर सिंह ने घटना की एम्बुलेंस 108 और यूपी 112 को दी। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस पर तैनात ईएमटी अभिषेक सिंह पायलट शिव कुमार यादव ने गाड़ी का शीशा और दरवाजा तोड़कर बड़ी मशक्कत के बाद कार से सभी घायलों को बाहर निकाला, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गया। जहां डॉक्टर ने आलोक सिंह, संतोष सिंह व दीपा सिंह को मृत्यु घोषित कर दिया।
गौरीगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अमर सिंह ने बताया कि गंभीर रूप से घायल अनुष्का, निहारिका सिंह व मानवीर सिंह को प्राथमिक उपचार बाद गंभीर हालत देख एम्स रायबरेली रिफर कर दिया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।गंभीर रूप से घायल अनुष्का, निहारिका सिंह व मानवीर सिंह को प्राथमिक उपचार बाद गंभीर हालत देख एम्स रायबरेली रिफर कर दिया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।