BREAKING NEWS : गृह विभाग ने जारी किया आदेश, उत्तरप्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द
1 min read

REPORT BY LOK REPORTER
LUCKNOW NEWS I
प्रदेश के पुलिस परीक्षा भर्ती एवं RO/ ARO भर्ती परीक्षा में पेपर लीक मामले में परीक्षा रद्द करने के लिए अभ्यर्थियों द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन के आगे सरकार को आखिरकार झुकना ही पड़ा । इस घटना से युवाओं में खासी नाराजगी देखने को मिल रही है I
गृह विभाग ने आदेश जारी कर उत्तरप्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द कर दिया है I शासन ने आदेश दिया है कि जिस भी स्तर से लापरवाही बरती गई है, उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय। शासन ने प्रकरण की जांच एसटीएफ से करवाने के निर्देश दिए ।
शासन ने दोषी पाए जाने वाले व्यक्तियों व संस्थाओं के विरुद्ध भी कठोरतम कार्यवाही के निर्देश दिए इसके साथ ही शासन ने आगामी 6 महीने के अंदर परीक्षा करवाने का भी भर्ती बोर्ड को निर्देश दिया अगली परीक्षा में अभ्यर्थियों को परीक्षा स्थल तक जाने-आने की शासन द्वारा परिवहन निगम की बसों से निःशुल्क सुविधा भी दी जाएगी ।
सीएम योगी ने X पर परीक्षा रद्द होने की दी जानकारी
सीएम योगी ने इस संबंध में X पर जानकारी देते हुए कहा यूपी पुलिस आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर चयन के लिए आयोजित परीक्षा-2023 को निरस्त करने तथा आगामी 06 माह के भीतर ही पुन: परीक्षा कराने के आदेश दिए हैं ।
परीक्षाओं की शुचिता से कोई समझौता नहीं किया जा सकता ।युवाओं की मेहनत के साथ खिलवाड़ करने वाले किसी भी दशा में बख्शे नहीं जाएंगे। ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होनी तय है।
RO/ ARO भर्ती परीक्षा में हुई गड़बड़ी पर शासन स्तर से शुरू हुआ शिकायतों का परीक्षण
कार्मिक विभाग ने बीते 11 फरवरी को हुई समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी की भर्ती परीक्षा में शिकायतों को लेकर समीक्षा शुरू कर दी है I शासन ने अभ्यर्थियों से पेपर संबंधी आपत्तियों को सुबूत के साथ मांगा है I शिकायत दर्ज कराने वाले को अपना नाम व पता के साथ साक्ष्य भी भेजने होंगे ।
27 फरवरी तक अभ्यर्थियों से शासन के द्वारा जारी की गई ईमेल आईडी secyappoint@nic.in पर आपत्ति मांगी गई है। परीक्षा की सुचिता को बरकरार रखने के लिए शासन ने पेपर लीक संबंधी आरोपों को लेकर परीक्षण शुरू कर दिया है I
बताते चलें कि जब पेपर लीक होने की बात सामने आई है। तब से लेकर प्रयाग राज में हज़ारों छात्र- छात्राओं ने लोक सेवा आयोग के कार्यालय का घेराव कर रखा है I और परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं I