BREAKING NEWS : यूपी के 13 विधान परिषद सीटों के नतीजे घोषित, सभी निर्विरोध निर्वाचित
1 min readREPORT BY LOK REPORTER
LUCKNOW NEWS I
उत्तर प्रदेश के विधान परिषद चुनाव के 13 सीटों के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। सभी पार्टियों के प्रत्याशी निर्विरोध चुनाव जीत गए हैं। यूपी के विधान परिषद प्रत्याशियों का निर्विरोध निर्वाचन हुआ है।
चुनाव के दौरान सभी के पर्चे वैध पाए गए और किसी ने अपना नाम वापस नहीं लिया, जिसके बाद 13 विधान परिषद सीटों पर सभी प्रत्याशी विजयी घोषित कर दिए गए हैं।
यूपी के विधान परिषद प्रत्याशियों में बीजेपी के 07, अपना दल एस 01, आरएलडी 01, सुभाषपा का 01 प्रत्याशी विजयी हुए हैं। वहीं समाजवादी पार्टी के सभी तीन प्रत्याशी भी विजयी घोषित किए गए हैं I सभी MLC प्रत्याशियों को सर्टिफिकेट मिल गया है I
ये हुए निर्विरोध निर्वाचित
सुभासपा – बिच्छेलाल राजभर
अपना दल एस – आशीष पटेल
आरएलडी – योगेश चौधरी
बीजेपी – विजय बहादुर पाठक, महेंद्र सिंह, अशोक कटारिया मोहित बेनीवाल, धर्मेंद्र सिंह संतोष सिंह
समाजवादी पार्टी- गुड्डू जमाली, बलराम यादव , किरण पाल कश्यप