BREAKING NEWS : अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाला केस में ईडी ने किया गिरफ्तार
1 min readREPORT BY LOK REPORTER
NEW DELHI ।
अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाला केस में ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी दफ्तर ले जाया जा रहा है । पहले उनके घर पर ही मेडिकल जांच कराने की व्यवस्था की गयी I ईडी दफ्तर में केजरीवाल से पूछताछ की जाएगी। केजरीवाल के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई है।
एरिया छावनी में तब्दील कर दिया गया है। पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों को तैनात किया गया है। दिल्ली पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर केजरीवाल के घर जाने का रास्ता रोका जा रहा है I केजरीवाल के घर के बाहर आम आदमी पार्टी के नेताओं का जमावड़ा है,जिसमें मंत्री आतिश, इमरान हुसैन, और मेयर शैली ओबेरॉय केजरीवाल के घर के बाहर पहुंच गए हैं I
कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ है। उन्हें पुलिस गिरफ्तार कर अन्यत्र ले जाया जा रहा है I आम आदमी पार्टी के नेता ED और बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं । दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने कहा कि अगर अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार भी कर लिया जाए तो भी वह इस्तीफा नहीं देंगे।
दिल्ली सीएम की गिरफ्तारी से विपक्ष में भारी आक्रोश
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद विपक्ष के नेताओ की बयानबाजी शुरू हो गई है I INDIA गठबंधन के नेताओं ने सोशल मीडिया पर अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं देना आरम्भ कर दिया है I
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का Cm अरविंद केजरीवाल के ऊपर ED कार्रवाई पर X वक्तव्य
चुनाव के चलते दिल्ली के मुख्यमंत्रीअरविंद केजरीवाल को इस तरह टार्गेट करना एकदम गलत और असंवैधानिक है। राजनीति का स्तर इस तरह से गिराना न प्रधानमंत्री जी को शोभा देता है, न उनकी सरकार को।
अपने आलोचकों से चुनावी रणभूमि में उतरकर लड़िये, उनका डटकर मुक़ाबला करिए, उनकी नीतियों और कार्यशैली पर बेशक हमला करिए – यही लोकतंत्र होता है। मगर इस तरह देश की सारी संस्थाओं की ताकत का अपने राजनीतिक मक़सद को पूरा करने के लिए इस्तेमाल करना, दबाव डालकर उन्हें कमज़ोर करना लोकतंत्र के हर उसूल के ख़िलाफ़ है।
देश के विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस के बैंक खाते फ्रीज़ कर दिये गये हैं, तमाम राजनीतिक दलों और उनके नेताओं पर ED, CBI, IT का दिन रात दबाव है, एक मुख्यमंत्री जेल में डलवा दिये गये हैं, अब दूसरे मुख्यमंत्री को भी जेल ले जाने की तैयारी हो रही है। ऐसा शर्मनाक दृश्य भारत के स्वतंत्र इतिहास में पहली बार देखने को मिल रहा है ।
अखिलेश यादव का X पर प्रतिक्रिया
जो ख़ुद हैं शिकस्त के ख़ौफ़ में क़ैद
‘वो’ क्या करेंगे किसी और को क़ैद
भाजपा जानती है कि वो फिर दुबारा सत्ता में नहीं आनेवाली, इसी डर से वो चुनाव के समय, विपक्ष के नेताओं को किसी भी तरह से जनता से दूर करना चाहती है, गिरफ़्तारी तो बस बहाना है।
ये गिरफ़्तारी एक नयी जन-क्रांति को जन्म देगी।
राहुल गांधी की प्रतिक्रिया
डरा हुआ तानाशाह, एक मरा हुआ लोकतंत्र बनाना चाहता है।
मीडिया समेत सभी संस्थाओं पर कब्ज़ा, पार्टियों को तोड़ना, कंपनियों से हफ्ता वसूली, मुख्य विपक्षी दल का अकाउंट फ्रीज़ करना भी ‘असुरी शक्ति’ के लिए कम था, तो अब चुने हुए मुख्यमंत्रियों की गिरफ्तारी भी आम बात हो गई है।
INDIA इसका मुंहतोड़ जवाब देगा।
सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी पर शरद पवार की प्रतिक्रिया
Strongly condemn the vindictive misuse of central agencies to target the opposition, especially as general elections loom. This arrest showcases the depth to which BJP will stoop for power. ‘INDIA’ stands united against this unconstitutional action against
विपक्ष को निशाना बनाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों के बदले की भावना से किए जा रहे दुरुपयोग की कड़ी निंदा करता हूं, खासकर जब आम चुनाव नजदीक आ रहे हों। यह गिरफ्तारी दर्शाती है कि भाजपा सत्ता के लिए किस हद तक गिर सकती है। इस असंवैधानिक कार्रवाई के खिलाफ ‘इंडिया’ एकजुट है ।