मेला में हुए विविध कार्यक्रम, गौ पूजन कार्यक्रम हुई शुरुआत
1 min readफरह,मथुरा । पं० दीनदयाल उपाध्याय जी के 107 में जन्मोत्सव के अवसर पर आज तीसरे दिन प्रातः गौशाला में गौ पूजन के साथ कार्यक्रम शुरू हुए। कृष्ण स्वरूप सज्जा प्रतियोगिता में नन्हे-मुन्ने बच्चों के राधा और कृष्ण के मनोहारी स्वरूपों ने सभी का मन मोह लिया। अपराह्न में महिला लोकगीत प्रतियोगिता में बहनों ने गीत गाकर समां बांध दिया और सभी को तालियों की गड़गड़ाहट के लिए मजबूर कर दिया। शुक्रवार रात्रि को आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में पं० दीनदयाल जी के जीवन वृत्त पर प्रस्तुत नाटिका में उनके मृत्यु के दृश्य पर सभी उपस्थित लोगों की आंखों को नम कर दिया।
पं० दीनदयाल उपाध्याय स्मृति महोत्सव के तीसरे दिन आज निदेशक सोनपाल सिंह द्वारा दीनदयाल धाम स्थित गौशाला में गौ माता का पूजन किया। इस अवसर पर उपस्थित गौपालकों और ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए डॉ० हरि भदौरिया मंत्री दीनदयाल कामधेनु गौशाला समिति ने कहा कि पं० दीनदयाल उपाध्याय का एकात्म मानव दर्शन और उनके बताए रास्ते पर चल कर हम लोग धीमे- धीमे स्वाबलंबी हो रहे हैं। गौशाला समाज में अंतिम पायदान पर बैठे लोगों को आगे लाने की सोच पर कार्य कर रही है। इस गौशाला का उद्देश्य मात्र दुग्ध उत्पादन नहीं है, बल्कि जो देसी गायों की प्रजाति विलुप्त हो रही हैं उनका संरक्षण कर उनकी नस्ल तैयार करना है यह गौशाला का प्रमुख उद्देश्य है। परखम गौशाला में विविध प्रकल्प संचालित होंगे। उन्होंने कहा कि गौपालन करें यह आर्थिक और स्वास्थ्य की दृष्टि से लाभदायक है।
डॉ० योगेंद्र सिंह पवार मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने गौवंश में फैल रही लम्पी बीमारी से बचाव के उपाय बताएं। उन्होंने कहा कि बीमार गौवंश को सड़क पर न छोड़ें। गाय का दूध गर्म कर सेवन करें। बीमार गौवंश को अन्य पशुओं से दूर रखें।
कार्यक्रम में महेंद्र शर्मा क्षेत्र प्रचारक, निदेशक सोनपाल सिंह, शिव शंकर शर्मा, डॉ० हेमेंद्र यादव, राम गोपाल शर्मा, डॉ० प्रतिभा, डॉ० प्रभा, कु० नीरज सिंह, जय सिंह, नरेंद्र पाठक, कमल कौशिक, मुकेश शर्मा प्रचार मंत्री, गोपीनाथ, रोहित एवं राजदर्शन पचौरी आदि उपस्थित रहे।
बच्चों के राधा कृष्ण स्वरूपों ने मोहा मन
कृष्ण स्वरूप सज्जा प्रतियोगिता में नन्हे-मुन्ने बच्चों के राधा और कृष्ण के मनोहारी स्वरूपों ने सभी का मन मोह लिया। राधा- कृष्ण के स्वरूप में सजे-धजे नन्हें-मुन्ने बच्चों के मनोहारी नृत्य को देखकर सभी मंत्र मुग्ध हो गये। प्रतियोगिता में प्रथम वैष्णवी, द्वितीय शिवांग सिंघल एवं तृतीय स्थान पर नंदनी रही।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भागवताचार्य संजीव कृष्ण ठाकुर, विशिष्ट अतिथि ठा० मेघश्याम सिंह विधायक गोवर्धन, सतीश चन्द्र केंद्रीय संगठन मंत्री स्वदेशी जागरण मंच, अध्यक्ष अशोक टैंटीवाल, प्रचारक राजवीर दीक्षित, रेनू पाठक महासचिव राष्ट्रीय सेवा भारती मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
–लोकगीतों में दिखी भारतीय संस्कृति की झलक
अपरान्ह में लोकगीत प्रतियोगिता का शुभारंभ बच्चियों द्वारा नृत्य के साथ गणेश वंदना के साथ हुआ। रीना सिंह और दीनदयाल धाम की बच्चियों की गणेश वंदना और नौबत गायन को सभी ने सराहा। लोकगीत प्रतियोगिता में 20 टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगी बालिका और महिलाओं ने बधाई गीत, नौबत और मंगल गीत गाकर पंडित जी को जन्मदिन की बधाई दी।
भोजपुरी लोक गायिका आभा द्विवेदी और ब्रज लोक गायिका माधुरी शर्मा के गीतों को सभी ने सराहा। पं० मनीष शर्मा को समिति की ओर से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम संचालन रूबी शाक्य ने किया।
इससे पूर्व अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से पं० दीनदयाल उपाध्याय के चित्रपट के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रेनू पाठक महासचिव राष्ट्रीय सेवा भारती, विशिष्ट अतिथि डॉ० अनुराधा भाटिया अखिल भारतीय सह प्रमुख बनवासी कल्याण आश्रम, अध्यक्षता मधु बघेल सामाजिक कार्यकर्ता ने की । इस अवसर पर कृष्णा सुधीर गर्ग, संयोजक रीना सिंह, पविता सिंह, रागिनी सीमा, ग्रामवासी और कार्यकर्ता आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में पंडित जी को किया याद
शुक्रवार रात्रि को संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश एवं पं० दीनदयाल उपाध्याय स्मृति महोत्सव समिति के तत्वाधान में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में पं० दीनदयाल जी के जीवन वृत्त पर प्रस्तुत नाटिका में उनके मृत्यु के दृश्य ने सभी उपस्थित लोगों की आंखों को नम कर दिया। सभी ने पंडित जी के चित्रपट पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम का शुभारंभ ठा० ओमप्रकाश सिंह एमएलसी ने पं० दीनदयाल उपाध्याय के चित्रपट के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया।