विद्यालय में मीना दिवस पर चला स्वच्छता अभियान
1 min readअमेठी I
जिले के तिलोई तहसील अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय भेलाई कला में मीना दिवस कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया।मीना मंच के अंतर्गत मीना मंच की पदाधिकारी छात्राओं ने पपेट शो, एकांकी नृत्य प्रस्तुत किया।मीना के चरित्र पर प्रकाश डाला गया।मीना कार्यक्रम का उद्देश्य बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करना है। धीरेन्द्र प्रताप सिंह,प्रधानाध्यापक ने मीना दिवस के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके बाद स्वच्छ विद्यालय के अंतर्गत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदया के निर्देशानुसार 01 बजे से 02 बजे तक स्वच्छता अभियान कार्यक्रम चलाया गया।जिसके अंतर्गत विद्यालय परिसर, कक्षा- कक्षों, रसोईघर, शौचालय, हैंडपंप के आसपास, एवं पुस्तकालय की सफाई की गई। सफाई कार्य में प्रधानाध्यापक एवं जिलाध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ अमेठी- धीरेंद्र प्रताप सिंह ,एवं शिक्षिकाएं अमिता जायसवाल ,रजिया बानो ,शशि कुमारी सिंह, प्राची श्रीवास्तव, सरिता सिंह, पल्लवी श्रीवास्तव, सुचित्रा सती, प्रभावती- अनुचर एवं समस्त बच्चे सफाई कार्य में संलग्न रहे।प्रधानाध्यापक धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया यह सफाई कार्य
स्वच्छ विद्यालय, सुन्दर विद्यालय के अंतर्गत प्रत्येक सप्ताह शनिवार को प्रातः8 बजे से 9 बजे तक शिक्षकों व बच्चों द्वारा कराया जाता है।उक्त कार्यक्रमों से विद्यालय के बच्चे बड़े प्रसन्न एवं उत्साहित दिखे।