ज़िले में 85 क्रय केंद्रों पर होगी किसानो के गेंहूँ की खरीदारी
1 min readREPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS ।
जिलाधिकारी निशा अनंत ने बताया कि शासनानुसार निर्दिष्ट व्यवस्था एवं आयुक्त, खाद्य एवं रसद विभाग, उ0प्र0 द्वारा दिये गये क्रय केन्द्रों के लक्ष्य के सापेक्ष रबी विपणन वर्ष 2024-25 में मूल्य समर्थन योजना के तहत जनपद में गेहूॅ खरीद हेतु विभिन्न क्रय एजेन्सियों के कुल 85 गेहूॅ क्रय केन्द्रों को स्वीकृति प्रदान की है।
उन्होंने बताया कि जनपद के तहसील गौरीगंज के तहत 17 क्रय केन्द्रों में गौरीगंज के 05 ब्लॉकों में गौरीगंज प्रथम, गौरीगंज द्वितीय, बाहापुर विपणन शाखा एवं पी0सी0यू0 केन्द्र बी0 पैक्स दरपीपुर, शाहगढ़ ब्लॉक में 02 पी0सी0यू0 केन्द्र बी0 पैक्स चन्दौकी एवं बी0 पैक्स पनियार तथा 10 जामों ब्लॉक में जामों प्रथम, जामों द्वितीय, हरदो, दक्खिनवारा विपणन शाखा, बी0 पैक्स सिरखिरी व बी0 पैक्स रामबक्सगढ़ पी0सी0एफ0 केन्द्र, बी0 पैक्स रेशी यू0पी0एस0एस0 केन्द्र, बी0 पैक्स कटारी पी0सी0यू0 केन्द्र एवं पी0ई0जी0 जामों प्रथम व पी0ई0जी0 जामों द्वितीय भा0खा0नि0 क्रय केन्द्र को स्वीकृति दी गई है I
तहसील अमेठी के तहत 16 क्रय केन्द्रों में अमेठी के 06 ब्लॉकों में अमेठी प्रथम व अमेठी द्वितीय विपणन शाखा, बी0 पैक्स गड़ेरी, बी0 लैम्प्स महराजपुर, बी0 पैक्स रामदयपुर व बी0 पैक्स कोरारी गिरधरशाह पी0सी0यू0 केन्द्र, भादर के 06 ब्लॉकों में रामगंज विपणन शाखा, बी0 पैक्स खरगपुर, बी0 पैक्स रामगंज, बी0 पैक्स ढेमा व बी0 पैक्स भादर पी0सी0एफ0 केन्द्र एवं बी0 पैक्स भदॉव यू0पी0एस0एस0 केन्द्र, भेटुआ के 02 ब्लॉक बी0 पैक्स भीमी पश्चिम पी0सी0एफ0 केन्द्र व बी0 पैक्स गैरिकपुर यू0पी0एस0एस0 केन्द्र एवं संग्रामपुर के 02 ब्लॉक बी0 पैक्स गोरखापुर व बी0 पैक्स मिश्रौली पी0सी0एफ0 केन्द्र को स्वीकृति प्रदान की गयी है।
इसी प्रकार तहसील मुसाफिरखाना के तहत 26 क्रय केन्द्रों में मुसाफिरखाना के 05 ब्लॉकों में मुसाफिरखाना विपणन शाखा, बी0 पैक्स दादरा, बी0 पैक्स पिंडारा करनाई, बी0 पैक्स मुसाफिरखाना व बी0 पैक्स नेवादा पी0सी0एफ0 केन्द्र, जगदीशपुर के 13 ब्लॉकों में जगदीशपुर, जाफरगंज मण्डी प्रथम व जाफरगंज मण्डी द्वितीय विपणन शाखा, बी0 पैक्स सिन्दुरवा व बी0 पैक्स हारीमऊ पी0सी0एफ0 केन्द्र, बी0 पैक्स रस्तामऊ यू0पी0एस0एस0 केन्द्र, बी0 पैक्स देवकाली, बी0 पैक्स मंगौली, बी0 पैक्स टाण्डा व बी0 लैम्प्स थौरी पी0सी0यू0 केन्द्र एवं0 मण्डी जाफरगंज प्रथम व मण्डी जाफरगंज द्वितीय भा0खा0नि0 केन्द्र एवं मण्डी समिति जाफरगंज मण्डी क्रय केन्द्र, शुकुल बाजार के 08 ब्लॉक में शुकुल बाजार (जैनबगंज) विपणन शाखा, बी0 पैक्स नीमपुर, बी0 पैक्स बाजार शुकुल व बी0 पैक्स दक्खिनगांव क्यार पी0सी0एफ0 केन्द्र, बी0 पैक्स बरसण्डा यू0पी0एस0एस0 केन्द्र एवं बी0 पैक्स सत्थिन, बी0 पैक्स आशीषपुर व बी0 पैक्स अब्दुल्ला बाहापुर पी0सी0यू0 केन्द्र को स्वीकृति प्रदान की है I
तहसील तिलोई के तहत 26 क्रय केन्द्रों में तिलोई के 05 ब्लॉकों में तिलोई व सेमरौता विपणन शाखा, बी0 पैक्स सैम्बसी व बी0 पैक्स अलाईपुर पी0सी0एफ0 केन्द्र एवं बी0 पैक्स ढोढनपुर यू0पी0एस0एस0 केन्द्र, बहादुरपुर के 13 ब्लॉकों में जायस प्रथम, जायस द्वितीय व जायस तृतीय विपणन शाखा, बी0 पैक्स निगोहा, बी0 पैक्स ओदारी, बी0 पैक्स शाहमऊ व बी0 पैक्स ब्रम्हनी पी0सी0एफ0 केन्द्र, मण्डी जायस प्रथम व मण्डी जायस द्वितीय भा0खा0नि0 केन्द्र, मण्डी समिति जायस मण्डी एवं ओदारी, किशनपुर केवई व तकिया बाबा नैफेड केन्द्र तथा सिंहपुर के 08 ब्लॉक में सिंहपुर प्रथम, सिंहपुर द्वितीय व इन्हौना विपणन शाखा, बी0 पैक्स गोड़हरी, बी0 पैक्स फूला व बी0 पैक्स टेढई पी0सी0एफ0 केन्द्र, बी0 पैक्स राजापुर यू0पी0एस0एस0 केन्द्र एवं पी0ई0जी0 इन्हौना द्वितीय भा0खा0नि0 केन्द्र को स्वीकृति प्रदान की गयी है।