दो दिन तक चली पुलिस भर्ती परीक्षा संपन्न, 394 ने दूसरे दिन भी छोड़ी परीक्षा
1 min readREPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS I
अमेठी। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आयोजित दो दिवसीय पुलिस भर्ती परीक्षा के आज दूसरे दिन की परीक्षा जनपद में नकलविहीन व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। जिले में दो दिन तक चली परीक्षा में 15168 परीक्षार्थी को परीक्षा देनी थी ,लेकिन दोनों दिनों में 648 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दिया, जिससे 14510 परीक्षार्थी ही शामिल हुए I जिले 08 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे I परीक्षा के नकल विहीन एवं शांति पूर्ण सम्पन्न होने से जिला प्रशासन ने राहत की साँस ली I
आठ केंद्र पर सम्पन्न हुई परीक्षा
पुलिस भर्ती परीक्षा जनपद के आठ परीक्षा केंद्रों क्रमशः राजीव गांधी पॉलिटेक्निक, मंगलम महिला विद्यालय, इंदिरा गांधी पीजी कॉलेज, शिव महेश गर्ल्स इंटर कॉलेज, मनीषी महाविद्यालय, अग्रसेन गर्ल्स इंटर कॉलेज, राजर्षि रणजंय सिंह असल देव कॉलेज, आरआर पीजी कॉलेज में दो पालियों में परीक्षा आयोजित हुई जिसमें 7584 अभ्यर्थियों में से 7190 अभ्यर्थी उपस्थित रहे तथा 394 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।
जिलाधिकारी निशा अनंत व पुलिस अधीक्षक डॉ इलामारन जी ने संयुक्त रुप से परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण
परीक्षा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी निशा अनंत व पुलिस अधीक्षक डॉ इलामारन जी ने संयुक्त रुप से परीक्षा केंद्र आर0आर0 पीजी कालेज तथा महाराजा अग्रसेन बालिका इण्टरमीडिएट कालेज अमेठी का स्थलीय निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान डीएम व एसपी ने परीक्षा कक्ष, सीसीटीवी कंट्रोल रूम आदि का गहनता से निरीक्षण किया तथा परीक्षा को नकलविहीन व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इसके अतिरिक्त परीक्षा में लगाए गए सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेट भी लगातार अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया।