Lok Dastak

Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi.Lok Dastak

ENTERTAINMENT : चटपटी अनसुनी ख़बरें बालीवुड की ______

1 min read
Spread the love

PRESENTED BY KALI DAS PANDEY

MUMBAI ।

 

23 फरवरी को रिलीज होगी ‘आर्टिकल 370’

लीडिंग कंटेंट स्टूडियो, जियो स्टूडियोज और बी62 स्टूडियोज की नवीनतम प्रस्तुति हाई-ऑक्टेन, एक्शन पॉलिटिकल ड्रामा ‘आर्टिकल 370’ सभी सिनेमाघरों में 23 फरवरी को रिलीज होगी। ज्योति देशपांडे, आदित्य धर और लोकेश धर द्वारा निर्मित और आदित्य जांभले द्वारा निर्देशित इस फ़िल्म में यामी गौतम मुख्य भूमिका में नज़र आयेंगी और उनका साथ दे रहीं हैं प्रतिभाशाली प्रियामणि।

इस फिल्म का पावर-पैक ट्रेलर रिलीज़ किया जा चुका है जिसने दर्शकों के बीच इस बहुप्रतीक्षित फिल्म के प्रति उत्सुकता को और बढ़ा दिया है। यह फिल्म निश्चितरूप से दिलचस्प सिनेमाई अनुभव देने का वादा करता है। अदाकारा यामी गौतम और उनके पति आदित्य धर ने ‘उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक’ जैसी दमदार फ़िल्म दी है जो मील का पत्थर साबित हुई और शादी के बाद वे एक बार फिर दमदार विषय लेकर आए हैं।

‘आर्टिकल 370’ एक खुफिया अधिकारी (यामी गौतम) की कहानी को दर्शाती है, जो पीएमओ ब्यूरोक्रेट (प्रियामणि) के साथ घटनाओं की जटिल सिरीज़ और आतंकवाद की सांठगांठ का पर्दाफ़ाश करने की कोशिश करती है, जिसके कारण कश्मीर से आर्टिकल 370 को समाप्त करने का ऐतिहासिक और अभूतपूर्व परिणाम सामने आता है ।

बहुभाषी फिल्म फेस्टिवल ‘अमोदिनी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2024’ का हुआ शानदार आगाज

राजधानी जयपुर में झालाना स्थित राजस्थान इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में डोला फाउंडेशन सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा आयोजित दो दिवसीय बहुभाषीय ‘अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव अमोदिनी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2024’ का शानदार तरीके से शुभारंभ किया गया।

पहले दिन दीप प्रज्ज्वलित कर इस फेस्टिवल की शुरुआत की गई। इसके बाद में ‘हिन्दुत्व’, ‘डीप फ्रिज’, ‘आजमगढ़’, ‘अदृश्य’, ‘मटरीपक्ष’ समेत अन्य फिल्मों की स्क्रीनिंग की गई। इसके साथ ही पहले दिन तीन पैनल डिस्कशन का भी आयोजन किया गया। पहला पैनल डिस्कशन अंजू भट्ट द्वारा रिलीजियस इंपैक्ट ऑन दी इंडियन फिल्म इंडस्ट्री, दूसरा थिएटर – ‘दी बेसिक ऑफ फिल्म एंड मीडिया’ बाय अभिषेक मुदगल और तीसरा ‘इसरो – दी गर्ल ड्रीम्ड टू बी एन एस्ट्रोनॉट’ जैसे विषयों पर डिस्कशन कर विस्तृत चर्चा की गई।

10 और 11 फरवरी को आयोजित इस दो दिवसीय फिल्म फेस्टिवल में हिंदी, बंगाली, नेपाली, मलयालम, जर्मन सहित अन्य भाषाओं की 15 फिल्मों की स्क्रीनिंग होगी साथ ही साथ थिएटर, फिल्म, मीडिया सहित अन्य सब्जेक्ट्स पर भी डिबेट होगी और पैनल डिस्कशन में बॉलीवुड के चर्चित निर्देशक अशोक पंडित उपस्थित रहेंगे। इस फिल्म बहुभाषीय फिल्म फेस्टिवल के आयोजक देवज्योति रे ने बताया कि इस फिल्म फेस्टिवल का उद्देश्य एकता का जश्न मनाना है।

एक ऐसी विविधता जो भारत को परिभाषित करती है, देश की जीवंत संस्कृति और उसका प्रदर्शन करती है। अनेकता में एकता का उत्सव मनाकर व्यक्तियों को सशक्त बनाना और हमारे समग्र कल्याण को बढ़ाना यही इस फेस्टिवल का केंद्र बिंदु है।

‘कुछ खट्टा हो जाए’ का टीज़र जारी

गुरु रंधावा और सई एम मांजरेकर स्टारर फिल्म ‘कुछ खट्टा हो जाए’ का टीज़र जारी कर दिया गया है। यह फिल्म दिल को छू लेने वाली पारिवारिक कॉमेडी फ़िल्म है। इस फिल्म में शामिल ‘बॉटलें खोलो’ नामक एक मजेदार पार्टी सॉन्ग नंबर है जो पिछले वर्ष क्रिसमस में और नए साल के दौरान पार्टियों में काफी लोकप्रिय रहा।इस कॉमेडी फिल्म का निर्माण मच फिल्म्स, लवीना भाटिया और अमित भाटिया ने किया है।

जी. अशोक द्वारा निर्देशित यह पैन इंडिया फिल्म 16 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। कुछ दिलचस्प उतार-चढ़ाव और क्रेजी फॅमिली से भरा, टीज़र एक बेहद मज़ेदार रोलरकॉस्टर राइड होगा जो दर्शकों को निश्चितरूप से हंसाएगा। इस फिल्म में अनुपम खेर और इला अरुण भी नजर आएंगे।

वेब शो ‘सपने वर्सेज एवरीवन’ ने मचाया धमाल

लेटेस्ट आईएमडीबी टॉप 250 टीवी शोज की अब तक की लिस्ट ग्लोबल एंटरटेनमेंट जगत पर ‘द वायरल फीवर’ (टीवीएफ) की मजबूत पकड़ को दर्शाता है। टॉप 250 लिस्ट में सबसे ज्यादा शो ‘टीवीएफ’ के शोज हैं, जिसमें ‘टीवीएफ’ का एस्पिरेंट्स 111 पर, टीवीएफ का पिचर्स 54 पर, कोटा फैक्ट्री 80 पर, गुल्लक 86 पर, ये मेरी फैमिली 146 पर, पंचायत 88 पर है।

इसमें अब टीवीएफ शो ‘सपने वर्सेज एवरीवन’ भी शामिल हो गया है। ये सभी शोज टीवीएफ के हैं और इनकी रेटिंग सबसे ज्यादा है। यही वजह है कि दूसरे प्रोडक्शन हाउस के मुकाबले टीवीएफ टॉप पर है और नंबर 1 पर है। इन सभी शो को न केवल देश में, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी लोगों द्वारा बेहद पसंद किया गया है।

चर्चित वेब शो ‘पंचायत’, ‘गुल्लक’, ‘कोटा फैक्ट्री’ और ‘पिचर्स’ के प्रदर्शन के बाद अब ‘सपने वर्सेज एवरीवन’ के साथ ‘द वायरल फीवर’ (टी वी एफ) बैनर अपने शोज के चलते एक बड़ा नाम बन चुका है। टीवीएफ का ‘सपने वर्सेज एवरीवन’ ग्लोबल लेवल पर आईएमडीबी के टॉप 250 टीवी शोज की लिस्ट में एंटर करने वाला 7वां ‘टीवीएस’ शो बन गया है। इस शो ने व्यूअरशिप दर्शकों की एंगेजमेंट, हाईएस्ट रेटिंग, अद्भुत दर्शकों की समीक्षा और तकनीकी पहलुओं से लेकर सभी मेट्रिक्स में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है।

‘द वायरल फीवर’ (टीवीएफ) ने ऐसे कंटेंट देने में अपनी जगह बनाई है जो दर्शकों, मुख्य रूप से हमारे देश के युवाओं के बीच अपनी गहरी छाप छोड़ता है। यह एक भारतीय कंटेंट क्रिएटर के लिए एक अविश्वसनीय उपलब्धि है। भारतीय कंटेंट को मिलाकर इस प्रोडक्शन हाउस के लिस्ट में लगभग 10 वेब सीरीज हैं।

मनाली की वादियों से बॉलीवुड पहुंची है अभिनेत्री रंजीता सिंह

मनाली की खूबसूरत वादियों में रहने वाली अभिनेत्री रंजीता सिंह जल्द ही मायानगरी के बॉलीवुड में कदम रखने वाली है।बचपन से ही इन्हें अभिनय करने का शौक रहा इसलिए मुंबई आकर रंजीता ने अभिनय का प्रशिक्षण ‘क्रिएटिंग कैरेक्टर’ से ली। अब वह अभिनय की पारी खेलने को तैयार है। रंजीता अंतरराष्ट्रीय पत्रिका ‘प्राज़’ और ‘एच पी इंडिया’ के लिए मॉडलिंग कर चुकी है।

दक्षिण भारतीय फिल्म का भी ऑफर इनको मिला है। वह हर प्रकार की भूमिका करना चाहती है। भावनात्मक और साहसिक भूमिका इन्हें बेहद पसंद है। वेब सीरीज, धारावाहिक और फिल्म में यह काम करना चाहती है।म्यूजिक वीडियो में काम करना उन्हें पसंद है। रंजीता का सपना है कि वह सलमान खान के शो बिग बॉस का हिस्सा बने। वह चाहती है कि बिग बॉस में अगर उनका चयन हो गया तो यह उनके स्वप्न साकार होने जैसा अद्भुत सुख होगा।

अभिनेत्री रानी मुखर्जी इनकी पसंदीदा अभिनेत्री हैं। इनके गृहनगर मनाली में रानी मुखर्जी की फ़िल्म ‘राजा की आएगी बारात’ और ‘साथिया’ की शूटिंग हुई थी जहाँ रानी को देखकर रंजीता बेहद प्रभावित हुई और उनके मन में भी यह विचार आया कि वह भी बड़ी होकर अभिनेत्री बनेंगी। रंजीता सिंह का खुद का ‘सलोन’ है और यह रियल एस्टेट व्यवसाय से भी जुड़ी हुई हैं। बुक रीडिंग, जिम, ट्रैवलिंग, कुकिंग, वॉकिंग का इन्हे बेहद शौक है।

यह देश और विदेशों की यात्राएं कर चुकी है। पेरिस, सिंगापुर, बेल्जियम, दुबई आदि विदेशों में जा चुकी हैं और आगे भी अपना सफर जारी रखना चाहती हैं। रंजीता बेहद धार्मिक हैं और उनका कहना है कि इंसान के अंदर इंसानियत का भाव जरूर होना चाहिए। वर्तमान समय में लोग एक दूसरे की भलाई करना छोड़ कर ईर्ष्या करने लगे हैं जो बेहद निराशाजनक है। हमें अपना मूल नहीं भूलनी चाहिए इंसान की तुलना पैसों से नहीं करनी चाहिए बल्कि उसके अंदर की अच्छाई देखनी चाहिए।

अमीर हो या गरीब हर व्यक्ति को समान नज़रिये से देखना चाहिए किसी की, भूल से भी अपमान या अवहेलना नहीं करनी चाहिए। रंजीता जमीन से जुड़ी शख्सियत है। वह अपनी माँ और जन्मभूमि का बहुत सम्मान करती है। अपनी माँ को अपना आदर्श मानती है। उनकी तरह आदर्श, धैर्य, लगन, आत्मविश्वास और साहस के साथ अपनी मंजिल पाना चाहती है। हिमांचल की संस्कृति, पहनावा, खानपान और सौंदर्य का विशेष सम्मान करती हैं। मुंबई आकर भी हिमांचल उनके हृदय में ही है।

मार्शल आर्ट गुरु डॉ. चिता यज्ञेश शेट्टी ने ‘किसान मधुमक्खी पालन अकादमी और प्रशिक्षण केंद्र’ का किया उद्घाटन

विश्वविख्यात मार्शल आर्ट गुरु और फिल्म एक्शन कोरियोग्राफर डॉ. चिता यज्ञेश शेट्टी और ‘बी 9’ के प्रबंध निदेशक प्रसाद शेट्टी ने संयुक्तरूप से पिछले दिनों मैसूर में किसान मधुमक्खी पालन अकादमी और प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया। किसानों के हित में क्रियाशील संस्था ‘बी 9’ सैकड़ों किसानों को प्रशिक्षण दे रहा है, ताकि किसान शहद का व्यवसाय कर सकें।

संस्था उन्हें ‘बी 9 यूनिट बॉक्स’ प्रदान करके रोजगार के अवसर भी दे रहा है और किसानों को उचित मूल्य पर शहद बेचने में मदद कर रहा है, ताकि किसानों का जीवन सुधर सके। यह पहल, मैसूर के हेब्बल इंडस्ट्रियल एस्टेट में की जा रही है, और इसका उद्घाटन महामहिम श्री यदुवीर कृष्णदत्त चामराजा वाडियार और कर्नाटक सरकार के श्रम मंत्री, संतोष लाड द्वारा किया गया।

किसान मधुमक्खी पालन अकादमी और प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन कार्यक्रम में, किसानों के एक समूह ने एक पारंपरिक नृत्य, बेट्टाकुरबा किया। ब्रांड एंबेसडर के रूप में चिता यज्ञेश शेट्टी ने किसानों के लिए ‘बी 9’ संस्था द्वारा किसानों के हित में किए जा रहे कार्यों की विस्तृत चर्चा करते हुए प्रबंध निदेशक प्रसाद शेट्टी द्वारा उठाए गए कदम की सराहना की।

इसके सपोर्ट के लिए नामपा से कॉस्मो ज़िमिक, ईडाहो, यूएसए, कैरियो मिस्र से सैम पावेल, न्यू जर्सी से फिल रॉस, लॉस एंजिल्स से एड केजी और हांगकांग से विलम बॉन्ड जैसी अंतरराष्ट्रीय हस्तियों ने सराहना की। सऊदी और दुबई से जिलानी मोहम्मद अब्दुल खादर कलमकिया, रूस से किरसन इल्युमझिनोव, रूस से स्टीफ़न चॉफ़स्केवी, थाईलैंड की महामहिम माँ लुयांग राजदारार, हांगकांग से टीके गार्बो ने भी ‘बी 9’ के ब्रांड एंबेसडर डॉ. चिता यज्ञेश शेट्टी और प्रबंध निदेशक प्रसाद शेट्टी को बधाई दी।

विदित हो कि बॉलीवुड के जाने-माने मार्शल आर्ट गुरु और दशक के सर्वश्रेष्ठ फिल्म एक्शन कोरियोग्राफर डॉ. चीता यज्ञेश शेट्टी को ग्लोबल मार्शल आर्ट यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन द्वारा मार्शल आर्ट प्योर साइंस में डॉक्टरेट ऑफ फिलैंथ्रोपी (पीएचडी) की डिग्री से भी सम्मानित किया जा चुका है। डॉ. चीता यज्ञेश शेट्टी अब तक 200 से ज्यादा बॉलीवुड स्टार्स और करीब 10 लाख 50 हजार महिलाओं को मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग दे चुके हैं।

 

विश्वविख्यात कथा वाचक श्री मोरारी बापू ने म्यूज़िकल सीरीज ‘श्री राम भक्ति उत्सव’ का किया विमोचन

शेमारू शेमारू एंटरटेनमेंट लिमिटेड की संगीतमयी प्रस्तुति ‘श्री राम भक्ति उत्सव’ का विमोचन‌ पिछले दिनों मुंबई में आयोजित एक भव्य समारोह में विश्वविख्यात कथा वाचक मोरारी बापू ने किया। अपने जीवन को रामायण व सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए समर्पित कर देने वाले और पिछले 60 सालों से अधिक समय से राम कथा का वाचन करते आ रहे श्री मोरारी बापू के द्वारा इस म्यूज़िकल सीरीज का विमोचन किया जाना म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए एक सुखद संदेश है।

‘श्री राम भक्ति उत्सव’ नामक यह धार्मिक व दिव्य प्रस्तुति लोकप्रिय पारंपरिक गीतों और नये कलाकारों के गीतों से सजी एक विशिष्ट श्रृंखला है। इसमें जाने-माने गायक सुरेश वाडकर की आवाज़ के अलावा सचिन पिलगांवकर के स्वर भी सुनाई देंगे जिन्होंने पहली बार भक्ति से परिपूर्ण गीतों को अपनी आवाज़ दी है। उल्लेखनीय है कि इस म्यूज़िकल सीरीज़ में अन्वेशा, दीपक पंडित, गोविंद प्रसन्न सरस्वती साधो बैंड, पृथ्वी गंधर्व, अवधेंदू शर्मा, जेजे विक जैसे कलाकारों की उम्दा कलाकारी भी देखने को मिलेगी।

‘श्री राम भक्ति उत्सव’ पूरी तरह से विष्णु के सातवें अवतार के रूप में अपनी मान्यता रखने वाले मर्यादा पुरूषोत्तम राम को समर्पित श्रृंखला है जिनकी कहानी रामायण में चौपाइयों के माध्यम से प्रस्तुत की गयीं है। श्री राम हर तरह की सीमाओं से परे हैं और उनकी दिव्यता का स्वरूप वैश्विक है। शेमारू की नवीनतम प्रस्तुति ‘श्री राम भक्ति उत्सव’ वैश्विक स्तर पर प्रभु राम के प्रभाव को रेखांकित करती है। राम लला के जन्म बधाई गीत से लेकर राम-सीता के विवाह, रघुनन्दन सुप्रभातम से लेकर शाम की अयोध्या आरती, संक्षिप्त गीत रामायण से लेकर श्री राम स्तुति तक ‘श्री राम भक्ति उत्सव’ राम भक्तों के लिए एक अनोखी भेंट है जो हर किसी को पसंद आएगी।

यह मधुर संगीतमयी श्रृंखला शेमारू भक्ति नामक यूट्यूब चैनल के अलावा अन्य प्रमुख प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध है। आस्था से परिपूर्ण कंटेट के लिए शेमारू भक्ति नामक चैनल यूट्यूब पर एक बढ़िया स्थान है जिसके 11 करोड़ से ज़्यादा सब्क्राइबर्स हैं। इसपर मौजूद कंटेट काफ़ी समृद्ध है जिसे दुनिया भर के लोग ख़ूब पसंद करते हैं। शेमारू भक्ति द्वारा निर्मित ‘श्री राम भक्ति उत्सव’ ‌का मूल मक़सद लोक कथाओं और शास्त्र सम्मत मंत्रों को आधुनिक संगीत का स्वरूप देकर आध्यात्मिकता के माध्यम से सभी उम्र के लोगों को आपस में जोड़ना है।

बकौल शेमारू एंटरटेनमेंट लिमिटेड के प्रमुख (नॉन-बॉलीवुड कैटगरी) अर्पित मांकड़ ‘शेमारू भक्ति’ हमेशा से ही अध्यात्म संबंधी कंटेट को हमेशा अनूठे अंदाज़ में पेश करता आया है ताकि दुनिया भर के लोग सीधे पर इससे जुड़ाव महसूस कर सकें। ‘श्री राम भक्ति उत्सव’ म्यूज़िकल सीरीज़ भी हमारा एक ऐसा ही अनोखा प्रयास है ताकि अध्यात्म को संगीत से जोड़कर हम भक्तों और उनके आराध्य राम को और भी करीब ला सकें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright ©2022 All rights reserved | For Website Designing and Development call Us:-8920664806
Translate »