नमो ऐप से बनें मतदाता,देश के विकास में बने सहयोगी – धर्मपाल
1 min read
REPORT BY KAPIL DEV SINGH
LUCKNOW NEWS I
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में अखंड नगर क्षेत्र स्थित श्री विश्वनाथ ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट कलान में भाजपा का नमो नव मतदाता सम्मेलन हुआ। इस महत्वपूर्ण सम्मेलन में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री धर्मपाल बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। धर्मपाल ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय जनता पार्टी संगठनात्मक रूप से नैतिकता के आधार पर चलने वाली राष्ट्रीय पार्टी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में लगातार अग्रसर हैं। उन्होंने नमो ऐप की महत्ता के बारे में युवाओं और अध्यापकों को बताया।इस अवसर पर शिक्षण संस्थान के प्रबंध निदेशक डॉ वेद प्रकाश सिंह राजू ने सभी नए युवा वोटरों से हर हाल में बढ़-चढ़कर मतदान महापर्व में हिस्सा लेने और नमो एप से मतदाता बनने तथा देश प्रदेश के विकास में सहयोगी बनने का आह्वान किया ।
मतदाता सम्मेलन में प्रमुख रूप से शिक्षण संस्थान के संस्थापक भोलानाथ सिंह, प्रबंधक शशि प्रताप सिंह, प्रशासनिक अधिकारी अतुल कुमार सिंह, प्राचार्य मनोज सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
उम्मीदें चढ़ सकती हैं परवान !
कलान कॉलेज में भाजपा द्वारा आयोजित नमो नव मतदाता सम्मेलन के उपरांत लोगों में शिक्षण संस्थान के प्रबंध निदेशक डॉ वेद प्रकाश सिंह राजू को लेकर कयासों का दौर जारी हो गया है।
क्षेत्रीय जनता में कयास लगाए जा रहे हैं कि डॉ वेद प्रकाश सिंह राजू की राजनीति की उम्मीदें परवान चढ़ सकती हैं । फिलहाल ये राजनीतिक कार्यक्रम बहुत सारे अबूझ सवाल अपने पीछे छोड़ गया है।