कमजोर वर्ग के बच्चों को शिक्षा व स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करना हमारा उद्देश्य – डा.विदुषी सिंह
1 min read
REPORT BY NAIMISH PRATAP SINGH
LUCKNOW NEWS।
‘ वी डिजर्व बेटर ’ स्वयंसेवी संस्था ने आज राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर के विजयंत खंड में ‘ पहल ’ कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छता अपनाने के प्रति जागरुक किया। संस्था की संचालक समाजसेविका डा.विदुषी सिंह ने सहयोगी संस्था रॉबिन हुड आर्मी के साथ स्लम एरिया में गई , जहां उन्होंने गरीब – कमजोर वर्ग के लगभग 50 से ज्यादा बच्चों से संवाद स्थापित किया और उन्हें स्वास्थ्य और शिक्षा के प्रति प्रेरित किया।
इसी क्रम में डा. .विदुषी सिंह ने रॉबिन वंश, रॉबिन श्रद्धा और रॉबिन चंदा के साथ बच्चों को टूथ ब्रश और टूथ पेस्ट का वितरण किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि उनकी संस्था का मुख्य उद्वेश्य समाज के निचले पायदान पर खड़े परिवारों के बच्चों को स्वास्थ्य और शिक्षा के प्रति जागरुक करते हुए सकारात्मक दिशा में ले जाना है।
बताते चले कि डा. विदुषी सिंह वेधरभा वेलनस सेन्टर में कंसल्टेंट है और राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर इलाके में झुग्गी – झोपड़ी में रहने वाले बच्चों के लिए स्वास्थ्य और शिक्षा के प्रति जागरुकता के लिए सक्रिय रहती है। उन्होंने इस संवाददाता से एक विशेष बातचीत मेंं कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबी उन्मूलन और सामाजिक कल्याण के अन्य कार्यों के साथ – साथ गांव और शहर दोनों जगहों पर स्वच्छता अपनाने पर विशेष जोर दिया है और इसके लिए नीतियां बनाई है।
उन्होने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में बिना किसी भेदभाव के समाज के सभी वर्गों के लोगों के लिए शिक्षा – स्वास्थ्य की योजनाओं को क्रियान्वित कर रहें है। उन्होंने आगे कहा कि समाज के सक्षम लोगों की जिम्मेदारी हैं कि वे भी गरीब और कमजोर लोगों के लिए कुछ अच्छा करें ओर इसी सोच के चलते वे यथासंभव स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए अपना योगदान कर रही है।
उन्होंने यह भी कहा कि अक्सर यह देखा गया है कि गरीब और कमजोर वर्ग के बच्चों को असामाजिक तत्त्व छोटी आयु में गुमराह करके नकारात्मक और कभी – कभी आपराधिक रास्ते पर डालने में सफल हो जाते है। यदि शुरू में ही झुग्गी – झोपड़ी में रहने वाले बच्चों को उचित मार्गदर्शन और सकारात्मक वातावरण मिले तो वे भी बड़े होने पर अपने पैरों पर खड़े होकर कुछ बेहतर कर सकेंगे।