जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ संपूर्ण समाधान दिवस
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS ।
जनसामान्य की शिकायतों के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से आज जनपद की चारों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी निशा अनंत की अध्यक्षता में तहसील तिलोई में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ताओं की समस्या सुनकर मौके पर अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शिकायतें लंबित न रखी जाये, शिकायतों को गम्भीरता से लिया जाये।
इसके साथ ही जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि संपूर्ण समाधान दिवस में समय से आकर जन समस्याएं सुनें तथा उनका निस्तारण कराना सुनिश्चित करें इसमें लापरवाही किए जाने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान पुलिस विभाग के संबंधित शिकायतों को पुलिस अधीक्षक डा. इलामारन जी ने सुना एवं संबंधित थानाध्यक्षों को निस्तारण के निर्देश दिए।
आज तहसील तिलोई में कुल 69 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें 04 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया गया, तहसील मुसाफिरखाना में 25 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें 03 का निस्तारण किया गया, तहसील गौरीगंज में 34 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें 03 का निस्तारण किया गया तथा तहसील अमेठी में 57 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से 04 शिकायतों का निस्तारण किया गया तथा शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीमें मौके पर भेजी गई।
संपूर्ण समाधान दिवस के उपरांत जिलाधिकारी ने उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के विभिन्न योजनाओं के 9 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र दिया, जिसमें 5 लाभार्थियों क्रमशः आरती, रामचंद्र, राजेंद्र कुमार, सीताराम व प्रेमा को मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना तथा 03 लाभार्थियों क्रमशः बृजकिशोर यादव, कृपा शंकर, शिवानी को कन्या विवाह सहायता योजना तथा एक लाभार्थी प्रेम प्रसाद को संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के अन्तर्गत सहायता राशि प्रदान की गई है।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अंशुमान सिंह, उपजिलाधिकारी तिलोई आशीष सिंह, सीओ तिलोई सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
गुरु गोरखनाथ तपोस्थली जायस व हनुमानगढ़ी तिलोई का जिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण
जिलाधिकारी निशा अनंत ने आज मुख्यमंत्री पर्यटन स्थल विकास योजना के अंतर्गत नगर पालिका परिषद जायस में गुरु गोरखनाथ तपोस्थली एवं तिलोई के हनुमानगढ़ी मंदिर व पोखर के सौंदर्यीकरण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया एवं संबंधित कार्यदायी संस्थाओं को निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर ध्यान देते हुए निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बताते चलें कि जायस स्थित गुरु गोरखनाथ तपोस्थली का निर्माण 24.64 करोड़ की लागत से कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा कराया जा रहा है जिसमें से अब तक तीन करोड रुपए संबंधित कार्यदायी संस्था को शासन से आवंटित किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त हनुमानगढ़ी तिलोई में 82 लाख की लागत से कार्यदायी संस्था यूपीएसटीडीसी द्वारा हनुमानगढ़ी तिलोई में रामलीला मैदान में टीनशेड व फर्श आदि का कार्य कराया जा रहा है जिसमें संबंधित कार्यदायी संस्था को अब तक 70 लाख की धनराशि दी जा चुकी है।
वहीं पोखर के सौंदर्यीकरण का कार्य 88.87 लाख की लागत से पोखर का सौंदर्यीकरण कार्य कराया जा रहा है जिसमें से अब तक 75 लाख की धनराशि संबंधित कार्यदायी संस्था को दी जाए चुकी है। जिसका आज जिलाधिकारी द्वारा मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण किया गया एवं संबंधित कार्यदायी संस्थाओं को निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देते हुए निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक डा. इलामारन जी, उपजिलाधिकारी तिलोई आशीष सिंह, जिला पर्यटन अधिकारी महेंद्र कुमार मिश्र, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका जायस रविंद्र कुमार एवं संबंधित कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
डीएम एवं एसपी ने थाना मोहनगंज का किया गया निरीक्षण
जिलाधिकारी अमेठी व पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा थाना मोहनगंज के थाना परिसर, कार्यालय, मेस, बैरिक तथा निर्माणाधीन कार्यों आदि का निरीक्षण कर प्रभारी निरीक्षक मोहनगंज व उपस्थित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण को अपराध नियत्रंण, लंबित विवेचना व शिकायती प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु आवश्यक आदेश-निर्देश दिये गये । इस दौरान क्षेत्राधिकारी तिलोई अजय कुमार सिंह व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।